दोस्तों प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए इंसान क्या से क्या कर डालता है प्यार में पड़ जाने वाले लोग बड़े से बड़ा क़दम उठा लेते है प्यार के लिए न कोई देश देख्ता है ना ही सरहद देखता है बस उसको पाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है एक ऐसा ही मामला सामना आया है जो यहाँ का नहीं बल्कि सऊदी का है सऊदी की एक लड़की को भारतीय युवक से प्यार हो गया और फिर उस लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए सब कुछ छोड़ कर भारत चली आयी.
भारत आने के बाद इस लड़की ने तेलांगना के रहने वाले युवक से शादी कर ली इस लड़की के पिता ने इसका पीछा भी किया लेकिन उसे रोक पाने में कामयाब नहीं हो पाए इनकी लव स्टोरी की शुरुवात इस तरह हुई की तेलांगना के निज़ामाबाद का रहने वाला लड़का पहले सऊदी अरब में इस लड़की के घर पर ड्राइवर की नौकरी करता था इसी बीच इन दोनों के बीच में मोहब्बत की शुरुवात शुरू हो गयी .
कुछ ही दिनों बाद इस लड़के ने नौकरी छोड़ दी और वो भारत वापस लौट आया और इन दोनों बीच दूरियां बढ़ गयी ऐसी है कुछ दिन बीतता गया और एक दिन सऊदी से लड़की ने खुद उस लड़के यानि अपने बॉयफ्रेंड को फ़ोन किया जो भारत का रहने वाला था लड़की ने फ़ोन पर बात करते हुए कहा की वो ज़्यादा दिन उसके बिना नहीं रह पाएगी और साथ ही उसने बोला की वो बहुत जल्द ही भारत में उसके पास रहने के लिए आ रही है .
इसके बाद लड़की ने सऊदी में अपना घर और देश दोनों छोड़ दिया यहां से वो नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुई. फिर यहां से वो दिल्ली पहुंची, जहां लड़का उसका इंतजार कर रहा था इसके बाद यहां से दोनों निजामाबाद पहुंचे और वहां दोनों ने शादी कर ली. शादी करने के बाद इनकी कहानी में ट्विस्ट आ गया, जहाँ लड़की का पिता उसका पीछा करते भारत पहुंच आया.
लड़की का पिता सऊदी अरब की एम्बेसी के अधिकारियों के साथ हैदराबाद पहुंचा हालांकि लड़की के पिता को ये बिलकुल भी नहीं पता था कि लड़की ने शादी कर ली है. लड़की के पिता ने अपने पूर्व ड्राइवर पर लड़की के अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद पुलिस जब लड़की को तलाश करते निजामाबाद में उसके घर पर पहुंची, तब जाकर पता चला की इन दोनों ने शादी कर ली है लड़की ने पुलिस को बताया कि वो अपने देश वापस न जाकर भारत में ही रहना चाहती है. इस तरह ये दोनों एक हो गए और इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली .