Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

सऊदी खिलाड़ियों को किंग सलमान ने दिया जीत का तोहफ़ा, मुहम्मद बिन सलमान ने कहा-हर खिलाड़ी को मिलेगी 10-10 करोड़ की रोल्स रोय्स और..

Posted on November 26, 2022 by news desk

ग्रुप सी के पहले मैच में अर्जेंटीना को हराकर सऊदी अरब टॉप पर है. अर्जेंटीना जैसी ताक़तवर टीम को हराकर सऊदी अरब की टीम ने देश को ख़ुशी का शानदार मौक़ा दिया है. इस जीत को तीन दिन हो गए, लेकिन वहां के लोग अभी भी इसका जश्न मना रहे। सऊदी अरब की सरकार ने जीत के अगले दिन नेशनल हॉलिडे घोषित कर दिया था. अब सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ा तोहफा दिया जाएगा। सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलाम अल सऊद ने कार देने की घोषणा की है।

I said it wow ! Saudi Arabia players to get a Rolls-Royce each for defeating Argentina. pic.twitter.com/NkV0DTymPR

— Jeffery Uzoma (@UzomaJeffery) November 26, 2022

मोहम्मद बिन सलाम अल सऊद ने इस बात का एलान किया कि सभी खिलाड़ियों को रॉल्स रॉयस फैंटम कार से सम्मानित किया जाएगा। सऊदी अरब की टीम ने दक्षिण अमेरिकी टीम अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था। लियोनल मेसी के गोल के बावूजद अर्जेंटीना की टीम मैच को अपने नाम नहीं कर सकी थी। उसने हाफटाइम तक 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने धमाकेदार वापसी की और मैच को अपने नाम कर लिया।

कार की कितनी है कीमत?
भारत में रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है। सऊदी अरब ने अर्जेंटीना की 36 मैचों की लगातार जीतने के अभियान को रोक दिया था। दुनिया की नंबर 51 टीम सऊदी अरब ने एक महत्वपूर्ण जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की।

मेसी के गोल पर फिरा पानी
अर्जेंटीना के सबसे अहम खिलाड़ी लियोनल मेसी ने एक गोल किया। लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में ये गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। मेसी का फीफी विश्व कप इतिहास में यह सातवां गोल था। हालांकि उसके पांच मिनट के बाद ही सउदी अरब ने बढ़त ले ली और सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया। इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी।

आखिरी कुछ मिनटों में सऊदी अरब के गोलकीपर एम.अल ओवैस ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने कई गोल बचाए। अर्जेंटीना की टीम ने शुरुआती कुछ मिनटों पर तीन गोल किए, लेकिन यह सभी ऑफसाइड रहे। अर्जेंटीना की टीम को ऑफसाइड ले डूबी। इस हार के साथ अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का क्रम टूट गया। इस दौरान वह 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ हुए थे।

इसके पहले हमने आपको ख़बर दी थी..

फ़ुटबाल वर्ल्ड कप चल रहा है और इसमें उलटफेर का सिलसिला भी जारी है. ग्रुप सी में परसों एक बड़ा उलटफेर हुआ जब मज़बूत अर्जेंटीना को अपने से कमज़ोर मानी जाने वाली सऊदी अरब की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सऊदी अरब इस जीत से बहुत उत्साहित है. सऊदी सरकार ने वर्ल्ड कप की इस अहम् जीत के बाद देश भर में नेशनल हॉलिडे की घोषणा कर दी. जिस ग्रुप में सऊदी अरब है उससे अगले दौर में जाना आसान नहीं माना जा रहा था.

इस ग्रुप में अर्जेंटीना, पोलैंड, मक्सिको और सऊदी अरब हैं. इनमें से दो टीमें राउंड ऑफ़ सिक्सटीन में जाएँगी. फिलहाल की position ये है कि सऊदी अरब एक मैच में जीत के साथ टॉप पर है और उसके तीन पॉइंट्स हैं जबकि मेक्सिको और पोलैंड अपना मैच बराबरी पर ख़त्म करके एक-एक पॉइंट लेकर बैठे हैं. वहीं ग्रुप की सबसे ताक़तवर टीम अर्जेंटीना अंतिम पायदान पर है. सऊदी अरब को अभी मेक्सिको और पोलैंड से मैच खेलने हैं, इनमें से अगर एक मैच और सऊदी अरब जीत जाती है तो उसका अगले दौर में पहुँचना तय है जबकि अगर वो एक मैच ड्रा भी करा ले तो भी उसके पहुँचने की प्रबल संभावना है.

इस समय ग्रुप में पॉइंट्स टेबल के हिसाब से सबसे मज़बूत सऊदी अरब ही दिख रही है. उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने विश्व कप में ऐसा उलटफेर किया है कि अभी तक लोगों को यक़ीन नहीं हो रहा है. अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर सऊदी अरब ने बता दिया है कि जो भी उन्हें कमज़ोर टीम समझ रहे थे वो अब ऐसा न समझें. इस जीत ने टीम का उत्साह बढ़ा दिया है वहीं फैन्स भी इस जीत से उत्साहित हैं. फ़ीफ़ा में 51वें नम्बर की टीम सऊदी अरब ने नम्बर 3 रैंकिंग वाली धाकड़ अर्जेंटीना को हराकर फ़ुटबाल की दुनिया में तहलका मचा दिया है.

इस जीत के बाद सऊदी अरब अपने ग्रुप में टॉप पर पहुँच गया है जबकि आख़िरी पायदान पर खड़ा अर्जेंटीना अब किसी भी तरह अगले राउंड में पहुँचने की कोशिश में है. दोनों टीमें मेक्सिको और पोलैंड से खेलेंगी. फुटबॉल विश्व कप में आज का दिन बहुत बड़े उलटफेर का रहा. दुनिया की सबसे ताक़तवर फ़ुटबाल टीमों में से एक अर्जेंटीना आज इस विश्व कप में खेल रही सबसे कमज़ोर टीमों में से एक सऊदी अरब से 2-1 से हार गई. इसके पहले सऊदी अरब ने किसी बड़ी वर्ल्ड कप टीम को 1994 में हराया था.

तब सऊदी अरब ने बेल्जियम को 1-0 से हराया था. इस हार के साथ ही अर्जेंटीना की लगातार 36 जीतों के रिकॉर्ड को भी ब्रेक लग गया और वो इटली के लगातार 37 जीत के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकी. अर्जेंटीना दुनिया की सबसे चहेती टीमों में से भी एक मानी जाती है और जब आज के मैच की शुरुआत हुई तो उसके फैन्स को ये लग रहा था कि जीत उसी की टीम की होगी. शुरुआत भी उसी तरह की रही और जल्द ही पेनाल्टी के ज़रिये अर्जेंटीना के लायनल मेसी ने गोल दाग दिया.

इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप में 7 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए. उनके अलावा क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ही सात गोल किये हैं. पहला हाफ़ पूरी तरह से अर्जेंटीना का ही रहा. सऊदी अरब की टीम अर्जेंटीना के हमलों को झेलती नज़र आयी. तीन गोल अर्जेंटीना ने और किए लेकिन ये सभी ऑफ़ साइड थे. इसके बाद जब दूसरा हाफ़ शुरू हुआ तो सऊदी अरब के खिलाड़ी अलग मूड में दिखे. दूसरे हाफ़ के शुरू में ही सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना के defend पर दबाव बना लिया.

48वें मिनट में सऊदी अरब के अल बुरेकन ने सालेह अल-शहरी को शानदार पास दिया जिसे शहरी ने गोल में तब्दील कर दिया. इससे पहले कि अर्जेंटीना इस झटके से उबर पाती कि 53वें मिनट में सलेम अल-डसारी ने गोलकर सबको चौंका दिया. अर्जेंटीना के फैन्स शॉक हो गए और अरब देश क़तर में हो रहे वर्ल्ड कप में सऊदी फैन्स की बाढ़ नज़र आने लगी. इसके बाद सऊदी अरब ने जिस तरह गोल के बचाव किए वो देखते ही बने. अर्जेंटीना उम्मीद में रही कि आख़िर में एक ही गोल उसके खाते में आ जाए और मैच बराबरी पर ख़त्म हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सऊदी अरब ने विश्व कप की फेवरिट्स मानी जा रही टीम को उसके पहले ही मुक़ाबले में 2-1 की शिकस्त दे दी. इसके साथ ही सऊदी अरब ग्रुप सी में टॉप पर पहुँच गया है. सऊदी अरब और अर्जेंटीना दोनों टीमों को अपने ग्रुप में पोलैंड और मेक्सिको से खेलना है. इस जीत के साथ सऊदी अरब के तीन पॉइंट्स हो गए हैं और अंतिम 16 में उसके पहुँचने की संभावना बढ़ गई है. दूसरी ओर अर्जेंटीना अपनी इस हार से उबर कर वापसी की कोशिश करेगी. हर ग्रुप से टॉप की दो टीमें अगले दौर में जायेंगी.

इस शानदार और ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी अरब ने बड़ा ऐलान कर दिया है. मंगलवार 22 नवंबर को टीम की जीत के बाद बुधवार 23 नवंबर को सऊदी में सभी कर्मचारियों और छात्रों के लिए नेशनल हॉलिडे की घोषणा की गई.

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme