इस बार का फ़ुटबाल वर्ल्ड कप एशिया में हो रहा है और अब तक के जो भी मैच हुए हैं उनमें कुछ एशियाई टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. फ़ुटबाल इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक उलटफेर तब हुआ जब सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. वहीं इस झटके से अर्जेंटीना अभी तक नहीं उभरा है पर एक झटका जर्मनी को भी मिल गया है. एक और एशियाई टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए जर्मनी को 2-1 से हरा दिया.
जी हाँ, विश्व कप के चौथे दिन जापान ने ये करिश्मा कर दिया. फ़ुटबाल विश्व कप के चौथे दिन जापान ने जर्मनी को 2-1 से हरा दिया. जर्मनी चार बार की चैम्पियन है लेकिन जापान से वो एक गोल के अंतर से हार गई. जर्मनी ने हाफ़ टाइम तक 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी. जापान ने दूसरे हाफ में खेल को पूरी तरह पलट दिया। जापान के लिए रित्सु दोआन ने 75वें मिनट और तकुमा असानो ने 83वें मिनट में गोल किया।
इससे पहले जर्मनी के लिए एल्काई गुंडोअन ने 33वें मिनट में पेनल्टी पर जर्मनी के लिए पहला गोल दागा था। विश्व कप में दो दिन में दो एशियाई टीमों ने उलटफेर किया है। मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी। उस मैच में भी अर्जेंटीना की टीम पहले हाफ तक 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने मैच को पलट दिया। यहां भी जापान ने दूसरे हाफ मैच को पलटा।
जर्मनी की टीम को अब विश्व कप के पहले राउंड से बाहर होने का डर सताने लगा है। पिछली बार 2018 में भी वह पहले ही दौर में बाहर हो गया था। तब उसे पहले मैच में मैक्सिको ने और तीसरे मैच में एशियाई टीम दक्षिण कोरिया ने हराया था। उसे सिर्फ स्वीडन के खिलाफ जीत मिली थी।
जापान ने जिस तरह से सेकंड हाफ़ में खेल दिखाया है उससे ऐसा लगता है कि वो सऊदी अरब की अर्जेंटीना पर जीत से उत्साहित थे. उनको ऐसा लगा कि अगर सऊदी अरब अर्जेंटीना जैसी मज़बूत टीम से जीत सकती है तो हम भी ऐसा करिश्मा जर्मनी के ख़िलाफ़ कर सकते हैं.