मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला लगातार बोल रहा है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया। इसे लेकर सिलेक्टर्स पर सवाल उठ ही रहे थे कि सरफराज ने एक और शतक जड़ दिया।
रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टक्कर दिल्ली से हो रही है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज ने मुश्किल परिस्थिति में आकर शतक लगाया।सरफराज खान ने मुंबई के लिए 135 गेंदों पर शतक जड़ा। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने पहली 20 गेंदों पर सिर्फ एक ही रन बनाए थे।
लेकिन उसके बाद तेजी से रन बनाना शुरू किया। 37वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे सरफराज खान का यह 13वां शतक है। 53 पारियों के बाद उनका बल्लेबाज औसत 82 से ऊपर का है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 से ज्यादा पारियां खेलने वाले क्रिकेटर में सिर्फ ब्रैडमैन का औसत सरफराज से बेहतर है।
इस मुकाबले में मुंबई ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने सिर्फ 35 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 40 रन ठोके। लेकिन 13 रनों के बीच मुंबई ने अपने टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट खो दिये। इसके बाद सरफराज खान ने प्रसाद पवार (25) के साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया।
छठे विकेट के लिए उन्होंने शम्स मुलानी (39) के साथ 144 रनों की साझेदारी बनाई। मुंबई टीम के कोच अमोल मजूमदार ने शतक पूरा होने के बाद सरफराज खान के लिए अपने टोपी उतारकर हैट्स ऑफ किया।
Sarfaraz Khan, The run machine. pic.twitter.com/jrFSR2IbQK
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2023
125 रनों की पारी खेलने के बाद सरफराज स्टंप्स हो गए। बाएं हाथ के स्पिनर योगेश शर्मा के खिलाफ उन्होंने क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने चाहा लेकिन वह चूक गए। उन्होंने 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए।