शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मूवी के गाने ‘बेशरम रंग’ को जहां हटाने के लिए जहां NHRC में याचिका दायर की गई है वहीं अब एक्टर को जलाने की बात कही जा रही है। विवादों के बीच इस तरह का विवादित बयान देने वाले कोई और नहीं बल्कि अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य हैं।
उन्होंने धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि फिल्म के गाने ने भगवा रंग का अपमान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस ने Pathaan का विरोध जताया है।
उन्होंने कहा है कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए ये सोची समझी साजिश है। लोगों ने इसे पैसा कमाने का धंधा बना लिया है। उन्होंने कहा कि ये मूवी जिहाद है।
पूरी प्लानिंग करके इसे बनाया जाता है। इसलिए आज उन्होंने शाहरुख का पोस्टर जलाया है और जिस दिन उन्हें एक्टर मिल गए, उसे वह जिंदा जला देंगे।
‘मैं उसे ढूंढ रहा हूं। जिस दिन मुझे वो जिहादी मिल गया, उसकी चमड़ी उधेड़कर जिंदा जला दूंगा।’ संत ने शाहरुख, आमिर, सलमान को दी धमकी
संत के बिगड़े बोल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा- मेरे कई आदमी मुंबई में उसकी तलाश कर रहे हैं।
जिसे भी वो पहले मिले, वो सनातनी शेर उसको जिंदा जला दे। मैं उसके परिवार को आर्थिक मदद दूंगा।
वैसे मैंने तीन लोगों के नाम लिखे हैं। एक शाहरुख खान तो है ही। इसके अलावा सलमान खान और दूसरा आमिर खान भी हैं जिनके लिए मैंने सजा-ए-मौत तय कर ली है।
‘बेशरम रंग’ को हटाने के लिए हुई शिकायत बता दें कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माए गाने ‘बेशरम रंग’ पर आए दिन विरोध हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ने भगवा बिकिनी पहनी है, जिस वजह से हर कोई तिलमिलाया हुआ है।
हाल ही में RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है और इस गाने को हटाने की मांग की है। कहा है कि गाना हिंदू-मुस्लिम एकता की भावनाओं को आहत करने वाला है, इसलिए उसे हटाया जाना चाहिए।