कुछ सालों पहले सलमान खान और सोनम कपूर की एक फिल्म आई थी,इस यादगार फिल्म का नाम ”प्रेम रतन धन पायो’ था,इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जितना पैसा बनाया उतना ही लोगों का प्यार पाया.इस फ़िल्म के गाने बहुत मशहूर हुए थे और इस पर लोग रील बनाते थे,वहीँ इस गाने पर लोग डांस करना बहुत ज्यादा पसंद करते थे.
इस फिल्म ने सोनम कपूर को बड़ी पहचान दिलाई है.इस फिल्म में सलमान खान और सोनम के अलावा लोगों का ध्यान खींचने वालों में एक क्यूट लड़की भी थी.आज हम आप से उसी लड़की के बारे में बात करने जा रहे हैं.
”प्रेम रतन धन पायो फिल्म में सलमान की दो बहनें थीं एक चंद्रिका (स्वरा भास्कर) और दूसरी राधिका यह किरदार आशिका भाटिया ने निभाया था.आशिका अब पहले जैसी क्यूट नहीं बल्कि काफी हॉट और से,क्सी हो चुकी हैं.उनकी कुछ तस्वीरें सोश ल मीडिया पर आई हैं, जो आग लगा रही हैं.आप को बता दें कि ”
प्रेम रतन धन पायो फिल्म में यह सलमान खान की ऑनस्क्रीन बहन बनी थीं.यह फिल्म बड़े पर्दे पर आते ही सलमान की इस क्यूट बहन ने लोगों का दिल जीत लिया था.’प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की बहन राधिका का लुक पूरी तरह से बदल चुका है.
वह अब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से भी ज्यादा हॉट और बोल्ड हो चुकी हैं.राधिका का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस आशिका भाटिया सो,शल मीडि,या पर काफी एक्टिव हैं.आशिका भाटिया आए दिन सो शल मी डिया पर अपनी बो ल्ड और से,क्सी तस्वीरें शेय र करती रहती हैं.
इनकी तस्वीरें सो,शल मीडि,या पर आते ही वायरल हो जाया करती हैं.इन तस्वीरों को देखकर लोग यकीन नहीं कर पाते कि यह वही राजकुमारी है जो मासूमियत के कारण फेमस हुई थी लेकिन अब यह सुपरबो,ल्ड हो चुकी हैं.
जब लोगों ने इन्हें ‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म में देखा था तो कह नहीं सकता था कि यह इतनी बोल्ड होंगी, लेकिन उनकी आज की तस्वीरें देख कर लोग हैरान रह जाते हैं.
आशिका भाटिया के खूबसूरत बाल और अदाएं सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं.आपको बता दें कि आशिका भाटिया ने बीते कई सालों से एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है.