बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक्टर को यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के जरिए सलमान खान को सरेआम खुली चुनौती दी है। साथ ही एक्टर को माफी मांगने के लिए भी कहा है।
जाहिर है कि पिछले साल मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी।
बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने एक्टर सलमान खान के घर एक लेटर भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
उस लेटर में लिखा था, ‘मूसेवाला की तरह तुम्हें भी मार दिया जाएगा।’ इस लेटर के सामने आने के बाद काफी हडकंप मच गया था। अब एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर को सरेआम धमकी दी है।
उसने कहा, ‘सलमान खान के लिए हमारे समाज में काफी गुस्सा है, उसने मेरे समाज को अपमानित किया है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी।’
लॉरेंस बिश्नोई ने आगे कहा, ‘अगर सलमान खान माफी नहीं मांगते हैं तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके लिए मैं और पर निर्भर नहीं रहूंगा।
मेरे मन में बचपन से ही उसके लिए गुस्सा है। आज नहीं तो कल उसका अहंकार जरूर टूटेगा। उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज उसे माफ करता है तो मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा।’
गौरतलब है कि सलमान खान ने साल 1999 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था।
इसके बाद एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। बता दें कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान खान ने अपनी हरकत के लिए आज तक उनसे माफी नहीं मांगी है.
और यही कारण है कि उनमें एक्टर के प्रति काफी रोष है। ऐसे में खुद लॉरेंस बिश्नोई भी सलमान खान की जान के पीछे पड़े हैं।
