सलमान ख़ान ने हाल ही में दबंग 3 की रीलिज़ डेट सभी के सामने रखी है और फ़ैन्स इस एलान से काफ़ी ख़ुश हैं जबकि सलमान को चिंता सता रही है। जी हाँ, सलमान को फ़िल्म की चिंता सता रही है, दबंग 3 सलमान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है। ऐसे में सलमान नहीं चाहते कि उनकी फ़िल्म के सेट से कोई भी ख़बर या तस्वीर बाहर जाए हमने आपको पहले भी बताया था कि इसके लिए सलमान ख़ान ने सेट पर मोबाइल बै’न कर दिया था। लेकिन इसका फ़ायदा भी नहीं हुआ क्योंकि सेट से एक तस्वीर हो गयी ली’क..इस तस्वीर में सलमान और सोनाक्षी नज़र आ रहे हैं।
ये तस्वीर उस समय की है जब सोनाक्षी और सलमान के ऊपर एक गीत फ़िल्माया जा रहा था। सुनने में आया है कि सलमान को जब इस तस्वीर के ली’क होने का पता चला तो वो काफ़ी ना’राज़ हुए और उन्होंने सेट पर सभी को डाँट पिला दी और तो और सलमान ने जारी कर दिया एक फ़’रमान। सलमान ने कहा है कि सेट की दीवारों को ऊँचा किया जाए जिससे आसपास शू,ट देखने के लिए आने वाले लोग किसी तरह से कोई तस्वीर न ले पाएँ।

फ़िलहाल इस दबंग 3 की शू,ट राजस्थान में चल रही है। यहाँ का शेडयूल अब ख़’त्म ही होने वाला है उसके बाद सलमान और उनकी टीम पुणे में बाक़ी शू’ट के लिए जाएँगे। सलमान ने पहले ही आ’देश जारी कर दिया है कि पुणे में सेट की दीवारें ऊँची कर दी जाए। फ़िल्म दबंग 3 में सलमान के किरदार चुलबुल पांडे के पुलिस में आने से पहले की कहानी बतायी जाने वाली है। इसमें सई माँज़रेकर उनकी लव इंट्रेस्ट बनने वाली हैं साथ ही सोनाक्षी भी इस फ़िल्म में छोटी भूमिका निभाती नज़र आएँगी।