बॉलीवुड के सुपरस्टार और दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान का अपना ही जलवा है वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते है सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग बहुत है,वैसे तो आपको पता होगा कि सलमान खान का नाम ऐश्वर्या रॉय से लेकर कैटरीना तक तो जुड़ ही चुका है,लेकिन आज तक किसी के साथ भी उनका रिश्ता शादी तक नही पहुँचा,इसी बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस मसले की वजह बताते हुए कहा सलमान खान के प्यार को सफल ना हो पाने की वजह उनकी माँ “सलमा खान” है.
दोस्तो सलमान खान फराह खान के शो “मेरे बीच”में अपने माता पिता के साथ आये थे,इस शो के अंदर सलीम खान ने सलमान से जुड़ी कई बातों के बारे में बात की,इसके साथ साथ शो के अंदर पूरे परिवार का मज़ाकिया अंदाज़ भी लोगी ने देखा सलमान की माँ सलमा खान ने फराह खान से बात करते हुए कहा “सलमान की जितनी भी गर्लफ्रैंड है उनसे उनका रिश्ता बहुत अच्छा था”फराह खान और सलमा खान के बात करने के बीच में सलीम खान ने कहा सलमान का सबसे ज़्यादा नुकसान उनकी माँ की वजह से हुआ है.
सलीम खान ने कहा”सलमान का नुकसान सबसे ज़्यादा उनकी माँ की वजह से हुआ है क्योँकि सलमान गर्लफ्रैंड तो अपने लिए पसंद करता है लेकिन बाद वो उसके अंदर अपनी माँ को खोजता है इसलिए सारी लडकिया उसको छोड़कर भाग जाती है फिर सलीम खान ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “सलमान की माँ की तरह उसे शायद ही कोई गर्लफ्रेंड मिलेगी या उसे प्यार दे सकेगी,और वो अपनी गर्लफ्रेंड के अंदर अपनी माँ को ठोसेगा तो वो लड़की भागेगी ही.
जैसा कि आप लोग जानते है सलमान खान अपने माँ बाप के बहुत करीब है और उनसे बेहद प्यार करते है,वो अपने माँ बाप के साथ एक दोस्त की तरह रहते है ऐसा लोग कहते है कि सलमान हमेशा अपने माँ बाप के साथ ही रहना चाहते है इसलिए वो कभी बड़े घर में शिफ्ट नही होते है.सलमान खान ने अपने शुरुआती दौर की सबसे मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट किया था,ऐसा कहा जाता है कि इन दोनो का शादी का कार्ड भी छप गया था,लेकिन कुछ वजह से इन दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया,इसके बाद पाकिस्तान कि एक्ट्रेस सोमी अली खान से इनका नाम जुड़ गया इन दोनो के बीच लंबे समय तक डेटिंग चली थी लेकिन इनके बीच भी रिश्ता खत्म हो गया था.
इन सब के बाद सलमान का नाम ऐश्वर्या से जुड़ गया,ऐसा कहा जाता है कि फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम ” में ऐश्वर्या को सलमान की वजह से काम मिला था, सलमान के कहने की वजह से ही संजय लीला भंसाली ने उनको ये फ़िल्म दी थी,सलमान और ऐश्वर्या की इस जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था,इस जोड़ी की भी ज़िन्दगी ज़्यादा दिन नही चली और ये भी टूट गयी,ऐश्वर्या के बाद सलमान का नाम कैटरीना और कई सारी हीरोइन के साथ जोड़ा जा चुका हूं,इस टाइम सलमान खान टाइगर3 की शूटिंग में व्यस्त है इस फ़िल्म में कैटरीना उनके साथ है दर्शको को इस फ़िल्म का इंतज़ार है लेकिन ये फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी.