बॉलीवुड जगत की मशहूर हस्ती कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है वो हेमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है उनके बयान से उनको ही काफी ट्रोल होना पड़ता है वो हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है कंगना ने कई हिट फिल्मो में भी काम किया है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे की कंगमा और शहीद कपूर के बीच की कहानी.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड की विवादित क्वीन के तौर पर मशहूर हो चुकी है। दरअसल यह कई बार हो चुका है कि कंगना रनौत एक के बाद एक कई विवादों में फंसी रहती हैं। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के तौर पर जानी जाती कंगना रनौत अपने मन की बात कहने से कभी पीछे नहीं हटती.
अक्सर वो बेबाकी से कई बातें बोल देती है। इसी के चलते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का भी विरोध सहना पड़ता है। कई बार कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड की कई हस्तियों पर भी निशाना साधा है। कंगना ने कई अभिनेताओं के साथ काम किया है। ऐसे ही एक एक्टर हैं। जिसके साथ उन्होंने एक फिल्म में काम किया था। लेकिन उनके साथ कंगना का अच्छा तालमेल नहीं है। ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि शाहिद कपूर है. कंगना रनौत ने एक बार खुलासा किया था कि वह शाहिद कपूर से काफी तंग आ चुकी थी। दरअसल इन दोनों ने एक साथ फिल्म रंगून में काम किया था जो कि 2017 में आई थी.
इस फिल्म में इनके साथ सैफ अली खान भी नजर आए थे। इस फिल्म के दौरान शाहिद और कंगना दोनों आपस में भिड़े थे। शूटिंग के दौरान ही इन दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था। मिड-डे को इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि हम एक काफी दूर जगह पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
जहां छोटी सी अस्थाई झोपड़ी बनाई गई थी। मैं और शाहिद अपनी-अपनी टीमों के साथ कॉटेज शेयर कर रहे थे। हर सुबह, मैं इस पागल हिप-हॉप संगीत के लिए जागती थी। मैं तंग आ चुकी थी और बाहर शिफ्ट होना चाहती था। शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना एक बुरा सपना था.