दोस्तों अक्सर ही सुनाई या दिखाई देता है कि लोग अपने हाथ ही से बच्चे को पालती है और उसको अपने ही सामने छोटे से बड़ा होते हुए देखते है तो उनको इस बात कि बहुत ख़ुशी होती है अगर कोई महिला छोटे से बच्चो को पालकर बड़ा करती है तो उसकी ममता बच्चे लिए बहुत ही अच्छी रहती है जबकि आज हम आपको एक ऐसे औरत कि कहानीं बताने जा रहे जो कि काफी सुर्ख़ियो में है जिसने इस रिश्ते को अलग ही मोड़ पर ला दिया और उस बच्चे कि माँ बनी जिसको उसने 10 साल कि उम्र से पाला था.
37 साल कि एक महिला ने अपने सौतेले बेटे के साथ मिलकर एक बच्ची को जन्म दिया है उस महिला का नाम मरीना बॉमशेवा है ये महिला दूसरी बार भी प्रेग्नेंट है ये औरत जिस शख्स के साथ रिलेशन में है वो उसका सौतेला बेटा है महिला ने जिस बच्चे को 10 साल कि उम्र से पाला पोसा और उसकी माँ कहलायी उसी बच्चे के बड़े होने के बाद वो उस लड़के के बच्चे कि माँ बन गयी ये कहानी की पूरी दुनिया में चर्चे चल रहे है .
मरीना ने अलेक्सी शविरिन के साथ शादी की थी और वो उनके साथ रहते हुए उनके सौतेले बेटे को जिसकी उम्र 7 साल थी उसको पाला पोसा बच्चे के पिता के साथ रहते हुए मरीना ने 4 बच्चो को अडॉप्ट किये थे जो अब अलेक्सी के साथ रहते है मरीना ने अपनी शादी के दौरान ही अपने सौतेले बेटे के साथ रिलेशनशिप शुरू कर दिया था मिरर की एक रिपोर्ट के हिसाब से यूनिवर्सिटी की छुट्टियो में घर आने के बाद उनके बीच रिश्ता शुरू हुआ और मरीना ने सौतेले बेटे के साथ शादी करने के लिए उसके पिता से अलग हो गयी.
उस वक़्त इस कपल की एक 20 महीने की बेटी थी 20 साल के बेटे व्लदीमिर को लेकर उसके पिता ने कहा की वो एक रिश्ते में था जिसे मारिना ने तुड़वाय और उसके साथ शादू कर ली.मारिना ने अपने सौतेले बेटे के साथ शादी की और उसके साथ एक अच्छा खासा वक़्त बिता चुकी है और साथ ही साथ रूस में सोशल मीडिया पर अच्छी खासी पॉपुलरटी भी मारिना बटोर चुकी है.
मारिना अब दूसरे बच्चे की माँ बनने वाली है मरीना ने इस खबर अपने 6 लाख 20 हज़ार फॉलोवर्स के साथ भी शेयर की है जिसमें बहुत से लोगो ने उनको बधाई भी दी है मारिना के एक्स हस्बैंड को ये रिश्ता बिलकुल भी पसंद नहीं था लेकिन अब वो मजबूर है व्लदीमिर यूक्रेन के पास नौकरी करता था लेकिन यूद्ध के बाद मारिना उसको अपने पैसो से सपोर्ट कर रही है और वो अपनी ज़िन्दगी के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर बात करती रहती है.