जैसा कि आप लोग जानते है कि एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है 27 अगस्त को पहले मैच था और दूसरा सबसे बड़ा मैच इंडिया पाकिस्तान का 28 अगस्त को था इंडिया पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में इस बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा ये मैच बहुत ही रोमांचक हुआ है सभी फैंस को बेसब्री से इस मैच को इंतज़ार था.
इस मैच का लुत्फ़ छोड़े से बड़े सभी लोगो ने उठाया लेकिन हार्दिक पंडया ने अपने आल राउंडर प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिला दी.रविवार को T,20 मुक़ाबला देखने को मिला इस मुक़ाबले में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को हरा दिया इसके बाद से भारतीय फैंस में इस जीत को लेकर काफी उत्साह है वही दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मशहूर फैन ने विराट कोहली से मुलकात की.
ये फैन कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर मशहूर हुए “मारो मुझे मारो “फेम मोमिन साकिब है.मोमिन साकिब पाकिस्तान टीम के ज़बरदस्त फैन है.पाकिस्तान के जबरा फैन मोमिन साकिब ने भारत के जीत के बाद विराट कोहली के पास जाकर परसनली मुबारकबाद दी है मोमिन साकिब ने अपने आधिकारिक इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मोमिन विराट कोहली से स्टेडियम में मुलाकात करते हु दिखाई दे रहे है.
इस वीडियो के अंदर भारतीय क्रिकेटर को पंजाबी में बात करते हुए जीत की बधाई देते हुए कहते हैं,’आपको ढेर सारी बधाई, आज तोड़ा निराशाजनकको गया, लेकिन कोई बात नहीं फाइनल इकट्ठा खेलेंगे.’वहीं विराट कोहली उनकी बात के जवाब में कहते हैं,’कोई नहीं यह तो चलता रहता है.’
सोशल मीडिया पर मोमिन साकिब और विराट कोहली का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.क्रिकेटर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करके अपनी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.एक फैन ने मोमिन साकिब के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘पार्टी बदल ली.’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘ओह भाई क्या देखना पड़ रहा है मुझे.’वहीं अन्य फैन ने लिखा,’फाइनल में आओ तो पहले.’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं.