हे’ट स्पीच का आरोपी उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड का पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का कहना है कि उसको सुसा’इड अटै’क का ख’तरा है सुप्रीम कोर्ट की ओर से उन्हें 2 सितम्बर को स’रेंडर करने के लिए कहा है ऐसे में जितेंद्र नारायण का कहना है कि उसकी जान को ख’तरा है वसीम रिजवी ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया था इस वीडियो में उसने कहा है कि उन पर फि’दायी’न हम’ला हो सकता है।
जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी डि’प्रेशन में हैं आपको बता दें उसने खुद एक वीडियो साझा कर यह जानकारी दी है. वीडियो में उसने अपनी जा’न को ख’तरा बताया है और कहा है कि वह बहुत डि’प्रेशन में है त्यागी ने कहा कि कभी भी वह फि’दायी’न हम’ले का शि’कार हो सकता है क्योंकि बहुत से लोग इस कोशिश में लगे हैं।
वीडियो में उसने यह भी कहा कि सनातन में वापसी पर उन्हें वैसा प्यार-मोहब्बत नहीं मिला, जैसा किसी रिश्तेदार की घर वापसी पर होता है। जितेंद्र त्यागी ने कहा मैं बहुत डिप्रेशन में हूं और हो सकता है कि दुश्म’न के हाथों मर’ने की बजाय खुद ही अपने आपको समाप्त कर लूं आपको बता दें कि खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में त्यागी की तरफ से अम’र्यादि’त भाषण दिया गया था जिसके बाद काफी हंगा’मा हुआ था।
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी तीन महीने की जमा’नत पर अभी तक बाहर था सुप्रीम कोर्ट ने दो सितंबर तक उसको हरि’द्वार जे’ल में सरें’डर करने का आदेश दिया है त्यागी ने कहा कि बहुत से लोगों ने उनका साथ दिया कुछ लोगों ने बीच सफर में ही उनका साथ भी छोड़ दिया।