बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय को कौन नहीं जनता है उन्होंने अपने काम के दम पर बॉलीवुड में ज़बरदस्त पकड़ बनायीं है ऐश्वर्या का नाम सलमान के साथ भी कुछ दिनों तक सुर्खियों में चला है लेकिन अब वो अभिषेक बच्चन के साथ शादी करके ऐश्वर्या रॉय बच्चन बन गयी है ऐश्वर्या को लेकर आज कल सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है जिसमें एक लड़का दावा कर रहा है कि ऐश्वर्या रॉय बच्चन उसकी माँ है आइये जानते है इस खबर के बारे में.
ये दावा आंध्र प्रदेश के एक लड़के ने किया है जिसकी उम्र लगभग 29 साल है .युवक के हिसाब से ऐश्वर्या ने 1988 में आई वी ऍफ़ के ज़रिये जन्म दिया था जबकि ऐश्वर्या साल 1988 में 14 साल कि थी .
युवक ने मंगलूर मीडिया से कहा कि “में उनके घर IVF द्वारा 1988 में लन्दन में हुआ था .मेरा पालन पोषड तीन से 27 साल तक कि उम्र तक चूडावरम में हुआ था मैं एक और दो साल कि उम्र में अपनी दादी वृंदा कृष्णराज रॉय के परिवार के साथ मुंबई मैं था.मेरे दादा कृष्णराज रॉय का अप्रैल 2017 मार्च में निधन हो गया और मेरे चाचा का नाम आदित्य रॉय है.”
जबकि इस लड़के के पास अपने दावे को सच साबित करने का कोई सबूत नहीं है लेकिन साथ ही साथ उसने ये भी आरोप लगाया कि उसकी माँ ऐश्वर्या रॉय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन से अलग हो गयी है और वो अकेले रह रही है युवक ने कहा कि “में चाहता हों कि मेरी माँ मंगलूर में मेरे साथ रहे मुझे अपने परिवार से अलग हुए 27 साल हो गए है मुझे उनकी याद आती है मैं विशाखापट्नम नहीं जाना चाहता हूं कम से कम मुझे मेरी माँ का नंबर चाहिए तो मैं मुक्त हो जाऊँगा .”
उसने ये भी कहा कि उसने पहले इस बारे में बात नहीं कि क्योँकि रिश्तेदारों दुआवारा उसके साथ चालाकी की गयी उन्होंने कहा “मैं ये सब बाते पहले भी बता सकता था लेकिन मेरे पास सारी जानकारी नहीं थी अब मेरे पास सारी जानकारी है,तो इसे सबके सामने लेकर आय हों .”