Aligarh-अलीगढ़- इन दिनों देश घर में भगवान गणेश की पूजा और विसर्जन हिं’दू ध’र्म में खू’ब हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। बीते दिनों गणेश की प्रतिमा स्थापित करने वाली अलीगढ़ की मु’स्लिम महिला रूबी आसिफ खान अचा’नक च’र्चा में आ गई।दरअसल अलीगढ़ की रहने वाली रूबी आसिफ खान ने अपने घर पर गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी जिसके बाद लोगों की तरह तरह की नकारात्मक और सकारात्मक टिप्पणियां आ रही थी कथित तौर पर कुछ गुमनाम मौलानाओं की तरफ से फतवे की भी बात की गई लेकिन रूबी आसिफ खान ने आज फिर पुलिस सुरक्षा के साथ बीते 28 अगस्त को घर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए आज बुलंदशहर के नरोरा घाट के लिए रवाना हो गई।इस बीच रूबी आसिफ खान के साथ उनकी पड़ोस की रहने वाली दो महिलाएं और पति आसिफ खान भी जा रहे हैं।गणेश की प्रतिमा स्थापित करने वाली मु’स्लिम महिला रूबी आसिफ खान आज जब गणेश की प्रतिमा के विसर्जन करने के लिए बुलंदशहर के नरोरा घाट के लिए रवाना होने लगी तो उनके साथ पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान रूबी आसिफ खान ने कहा कि मैं पिछले कई सालों से गणेश की प्रतिमा स्थापित करती रही हूं और धूमधाम से इस बार भी विसर्जन के लिए लेकर जा रही हूं।कथित तौर पर आये फतवे के मामले में रूबी आसिफ खान ने कहा कि मुझे फतवा और मौलानाओं से कोई डर नहीं है मैंने जिस तरीके से गणेश जी की मूर्ति को धूमधाम से स्थापित किया था उसी तरह से अब विसर्जन के लिए बुलंदशहर के नरोरा घाट के लिए जा रही हूं।आपको बता दें कि अलीगढ़ की रहने वाली रूबी आसिफ खान उस वक्त चर्चा में आ गई थी जब 28 अगस्त को उन्होंने अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया। रूबी आसिफ खान ने यह भी दावा किया कि मेरे पति को जान से मारने की धमकी भी मिली थी और इसी को आधार बनाकर अलीगढ़ पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई थी जिसके मद्देनजर आज जब दोपहर में रूबी आसिफ खान गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए रवाना होने लगी तो उनके साथ पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे।

गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकली अलीगढ़ की मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान,कहा मुझे फतवे और…
Advertisement