भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh pant) का शुक्रवार (30 दिसंबर) को कार एक्सीडेंट हो गया. दिल्ली से उत्तराखंड के रूड़की जाते वक्त ऋषभ पंत की कार अपना बैलेंस खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई. ऋषभ पंत को इस एक्सीडेंट में गंभीर चोट लगी है और उन्हें अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई चिंता में है और ऋषभ के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है.
पाकिस्तान के क्रिकेटर्स ने भी ऋषभ को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और कई बड़े स्टार क्रिकेटर्स ने ट्वीट कर ऋषभ के जल्द ठीक होने की कामना की.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार शादाब खान ने ट्वीट कर लिखा कि वह ऋषभ पंत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं.
शोएब मलिक ने भी ट्वीट कर लिखा कि उन्हें ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की जानकारी मिली, हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज हसन अली ने भी ट्वीट कर ऋषभ पंत के लिए चिंता व्यक्त की.
उन्होंने लिखा कि वह कामना करते हैं कि कुछ भी सीरियस नहीं होगा, हम ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना करते हैं और उनकी जल्द रिकवरी की कामना करते हैं.
आपको बता दें कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज़ कार शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई.
जिसके चलते उन्हें कई चोटें आई हैं. 25 साल के ऋषभ पंत अपने घर जा रहे थे और मां को सरप्राइज़ देना चाहते थे.
ऋषभ पंत को अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीसीसीआई द्वारा जो प्रेस रिलीज़ जारी की गई है.
उसके मुताबिक ऋषभ पंत के सिर, कलाई, घुटनों में चोट आई है और पीठ पर स्क्रैच आए हैं.