उज्जैन- हाल ही में फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मं’दिर प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे थे इस दौरान बीते मंगलवार को बजरंग दल एवं विश्व हिं’दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने खूब उ’त्पा’त म’चा’या और महाकाल के मं’दिर में नहीं घुसने दिया यह कहते हुए की जिस व्यक्ति ने गाय माता के बारे में अपमानजनक बातें कहीं हो उसे दर्शन नहीं करने दिया जाएगा।बजरंग दल ऑफिस हिं’दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस विरोध,हंगामा एवं मारपीट की वजह से अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट को बिना दर्शन के ही वापस जाना पड़ा।
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट का विरो’ध करने के दौरान की कुछ वीडियो भी वा’यरल हुई जिसके बाद इस मामले में राजनीति भी जो’र पकड़ ली और कई नेताओं के समर्थन व वि’रोध में बयान भी सामने आए हैं इसी बीच वहां के पुजारी दिनेश का भी बयान आ गया है जिसके बाद इस मामले ने और भी तू’ल पकड़ लिया है।मिडिया से बातचीत के दौरान मं’दिर के पुजारी ने कहा “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी ” जिसका मतलब यह होता है कि जिसकी जैसी भावना होती है प्रभु उसी के अनुसार उन्हें दर्शन देते हैं। मं’दिर के पुजारी ने यह भी कहा कि दर्शन के लिए भक्तों के साथ साथ भगवान की भी इच्छा होनी चाहिए यहां अमीर गरीब सब आते हैं लेकिन दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के साथ-साथ भगवान की भी उन्हें दर्शन देने की इच्छा होनी चाहिए।बजरंग दल और विश्व हिं’दू परिषद द्वारा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का यह वि’रोध इसलिए है क्योंकि लगभग 11 साल पहले रणबीर कपूर ने 20 को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे बीफ खाना बहुत पसंद है आज 11 वर्ष बाद इस बयान से धर्म विशेष के लोगों की भावना आ’हत हो गई और इसी बयान को आधार बनाकर रणवीर कपूर का विरो’ध किया जा रहा है।