अभिनेत्री गौहर खान अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, वहीँ वह अपनी खूबसूरती और लुक के लिए भी मशहूर हैं.दुनिया भर में उनके फैन्स हैं,अभिनेत्री गौहर खान सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं, और अक्सर उन के फोटो ज़ैद दरबार के साथ आते रहते हैं, जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं. आप को बता दें कि गौहर खान ने ज़ैद दरबार से शादी की है.
यह शादी अभी एक साल पहले ही हुई है. अब दोनों एक साथ में रहते है,और इन्हें बेहतरीन कपल माना जाता है.गौहर खान अपने पति ज़ैद दरबार के साथ विदेश घूमने के लिए भी जाया करती हैं, जहाँ से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं, अभी हाल ही में भी वह मॉस्को में क्वालिटी टाइम स्पेंड करके ज़ैद दरबार के साथ में लौटी हैं.
अपने इस विजिट की गौहर खान ने तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.जिस पर उन के फैन्स प्यार लुटा रहे हैं. आप को बता दें कि पिछले कुछ सालों से गौहर खान फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह एक बेहतरीन मॉडल रह चुकी हैं, वह जब मोडलिंग करती थीं, तो लोग उनके दीवाने हुआ करते थे.जब वह रैंप पर चलती थीं
तो महफ़िल लूट लेती थीं,लेकिन एक बार इसी दौरान उन के साथ एक ऐसा हादसा हो गया था,जिसे गौहर खान कभी भूल नहीं पाएंगी.आप को बता दें कि गौहर खान का मॉडलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है,वह अक्सर फैशन शो में नजर आती हैं,और जहाँ भी जाती हैं चार चाँद लगा देती हैं
लेकिन एक बार जब वह एक फैशन शो में रैंप वाक् कर रही थीं, तो उनके साथ में बड़ा हादसा हो गया था, जिस के वजह से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.दरअसल गौहर खान जब शो में पहुंची तो वह गोल्डन कलर की टॉप और नीचे ब्लैक कलर की स्कर्ट पहने हुई थीं, और जब वह रैंप वाक् करने लगीं
तो उनकी सिलाई पीछे से धीरे धीरे खुलने लगी,जिसकी वजह से पहले तो वह परेशान हुईंलेकिन फिर उन्होंने किसी तरह अपने आप को संभाल लिया, दरअसल गौहर खान ने जब पीछे मुड़ कर देखा तो तो उन्हें दिखाई दिया कि उनकी सिलाई खुल गई है. लेकिन उन्होंने तुरंत वहां पर हाथ कर बाहर आ गईं, और अपने कपडे को ठीक किया.