राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के बीच रिश्ते को ऐसी नज़र लगी कि लगातार विवाद बढ़ता चला जा रहा है निकाह की फ़ोटो वायरल होने के बाद पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर राखी सावंत काफी चर्चा में हैं ।
अभी हाल में राखी ने अपनी मां खोई है, वहीं दूसरी ओर टूटती शादी के दुख का उन पर पहाड़ है अपनी शादी को बचाने की पुरजोर कोशिश में राखी कभी आदिल और अपने बीच सब ठीक चल रहा बताती है लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आरही है।
ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। बीते दिनों जहां अभिनेत्री की मां का निधन हो गया था, तो अब वह पति आदिल दुर्रानी के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं।
हाल ही में राखी सावंत ने पति आदिल के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे, तो अब उन्होंने पैसे और गहने चोरी के साथ प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। सोमवार को अभिनेत्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
अब इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया है, इसकी पुष्टि एक्ट्रेस ने ऑडियो जारी कर दी है वही अपने रिश्ते को लेकर राखी सावंत ने मीडिया से बात चीत की।
राखी बताती हैं, मेरी मां उस वक्त बहुत बीमार थी, तो मैं अपनी मां की वजह से खामोश रही. मैं अस्पताल में घंटो रोती थी. आदिल ने मेरे साथ ठीक नहीं किया है. यहां तक की मेरी मां के मौत के बाद वो फौरन निवेदिता के घर चला गया था।
वो वहीं उसके साथ रहने लगा है. फिलहाल तो मैं अभी वकील से मिलने जा रही हूं लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगी कि जिसने मेरे साथ इतना गलत किया, उसके साथ भी कभी कुछ ठीक नहीं होगा