बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी। लेकिन, शादी के एक महीने बाद ही दोनों के बीच एक बड़ा विवाद हुआ जो कि काफी चर्चा में रहा। खैर अब राखी सावंत आगे बढ़ चुकी हैं और वह अपने काम पर फोकस कर रही हैं।
अब उन्होंने इस्लाम को लेकर अपनी दिल की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह उमराह करना चाहती हैं और रोज़े में नमाज भी पढ़ेंगी आपको याद दिला दें कि, जब राखी सावंत की शादी आदिल से हुई थी उस वक्त उन्होंने खुलासा किया था कि, शादी से पहले आदिल ने उनका धर्म परिवर्तन कराया था।
राखी सावंत ने फिलहाल इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और वह इसे सच्चे दिल से फॉलो कर रही हैं। यही वजह है कि, राखी सावंत उमराह जाना चाहती हैं राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें वह कह रही हैं कि, ‘मैं उमराह जा सकूं और मैं रोज़े अच्छी तरह से करूं। ताकि हमारे पिछले किए हुए सभी पाप मिट जाएं। अगर मैं उमराह जाती हूं, रमजान में तो मेरा तो नसीब ही खुल जाएगा। मैंने तो बिल्कुल इस्लाम कबूल कर लिया है और मैं वहां रोज़े भी करूंगी’।
वीडियो में राखी सावंत आगे कहती हैं कि, मैं हर रोज पांच बार नमाज पढ़ती हूं। मेरा ऊपर वाले से एक अलग ही कनेक्शन है। अगर उनको ऐसा लगता है कि, मैं तहे दिल से इस्लाम फॉलो कर रही हूं। तो मेरा उमराह जाना बिल्कुल संभव होगा।
इसका सारा कनेक्शन ऊपर से ही होता है। बता दें कि, राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।राखी सावंत की इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार कमेंट आ रहे हैं। फैंस उनको बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘इसने इस्लाम को मजाक बनाकर रखा है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यही अकैडमी काशी में खोलती तो कहती मैं सनातनी हूँ । मज़ाक़ बना रखा है धर्म का’। एक ने लिखा, ‘ये मजहब का कितना मजाक उड़ाती है’।