भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर उमरान की रफ्तार का कहर देखने को मिला। उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को अपनी गति से चारों खाने चित कर दिया। उमरान की 147 km/h की गति की गेंद राजपक्षे बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और उमरान ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया।
गौरतलब है कि उमरान ने पिछले टी20 में श्रीलंका को अपने रफ्तार से तंग किया था और उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकटे चटकाई थी। भारत ने पहला टी20 मैच रोमांचक तरीके ने 2 रनों से जीत लिया था भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20, 7 जनवरी को खेला जाएगा और इसके बाद भारत को श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है।
इसे से पहले टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और उस पर दसुन शनाका को आउट भी किया था।
Umran Malik's 147 kmph thunderbolt …
Bhanuka Rajapaksa had no answer to that one!!!#INDvSL #UmranMalikpic.twitter.com/bJqh2ABqVE— OneCricket (@OneCricketApp) January 5, 2023
भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके उमरान ने इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही थी।
उमरान के इस दावे पर अब अख्तर ने जवाब दिया था अख्तर से जब उमरान को लेकर सवाल किया गया कि उन्होंने उनके रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही है, तो अख्तर ने कहा, ‘मुझे खुशी होगी अगर वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ेगा।, ‘लेकिन मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं वह अपनी हड्डियां ना तुड़ला लें।