दोस्तों जैसा की आप लोग जनते है की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शादी आज कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. स्वरा ने अपनी शादी के बारे में खुद ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है जिसके बात लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है आपको बता दे अब स्वरा के प्रेग्नेंट होने की खबर तेज़ी से फैल रही है.आइये आगे आपको बताते है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से गुपचुप शादी रचा ली है। उन्होंने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर अपनी और पति फहद की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अनाउंसमेंट की।
जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, एक्ट्रेस ने स्पेशल मैरिज एक्टर की तरह 16 जनवरी को अपनी शादी रजिस्टर करा ली थी।
खबर ये भी है कि मार्च में दोनों धूमधाम से शादी करेंगे। इस बीच स्वरा की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वह शादी से ही पहले प्रेग्नेंट हैं।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने पति फहद अहमद के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में उन्होंने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है।
तस्वीरों में एक्ट्रेस साड़ी से बेबी बंप छुपाती नजर आ रही हैं। इस फोटो के वायरल होते ही विवादों घिरी रहने वाली स्वरा भास्कर फिर से यूजर्स के निशाने पर हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की बात कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने स्वरा की इस फोटो पर तमाम कमेंट्स कर उनसे इसकी सच्चाई भी पूछ डाली है। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
वहीं यूजर्स लगातार इस फोटो को लेकर मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। जाहिर है कि स्वरा ने करीब 15 दिन पहले फहाद अहमद की फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें भाई बोलते हुए शादी की सलाह दी थी। अब उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर हमेशा से ही फिल्मों से ज्यादा अपने राजनीतिक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वे तमाम राजनीतिक मुद्दों पर विचार रखने के साथ ही कई बार खुलकर प्रोटेस्ट भी कर चुकी हैं।
शाहीन बाग वाले प्रोटेस्ट के दौरान ही स्वरा की मुलाकात फहद अहमद से हुई थी। दोनों का इश्क यहीं ये परवान चढ़ा। जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए किया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद और स्वरा ने 16 जनवरी को कोर्ट मैरिज की है।
