माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशराफ की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया है कि अतीक अहमद ने पुलिस हिरासत में खुद पर हमले की साजिश रची थी वह फायरिंग और बमबाजी कर अपनी सुरक्षा को और मजबूत करना चाहते थे पुलिस का कहना है इस हमले के नाटक के बाद न तो कोई और उसे मार पाएगा और न ही पुलिस उसका एनकाउंटर कर पाएगी लेकिन लगता है कि उसे किसी ने डबल क्रॉस कर दिया।
एक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक की जान चली गई लेकिन यहां मज़ाक सूझ रहा है,यदि जांच को सही मान इसको आधार बना ही बात की जाये तो एक सवाल का जवाब दे कि "जब अतीक़ अहमद आपकी कस्टडी में था तो किस तरह उसने प्लान बना अपने लोगों को बता दिया? जबकि कस्टडी के दौरान बीवी तक को मिलने की अनुमति… pic.twitter.com/82rd49TBkH
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) April 29, 2023
पुलिस के इस खुलासे पर ज़ाकिर अली त्यागी ने सवाल उठाया है उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा एक पूर्व सांसद और पूर्व विधायक की जान चली गई लेकिन यहां मज़ाक सूझ रहा है,यदि जांच को सही मान इसको आधार बना ही बात की जाये तो एक सवाल का जवाब दे कि “जब अतीक़ अहमद आपकी कस्टडी में था तो किस तरह उसने प्लान बना अपने लोगों को बता दिया? जबकि कस्टडी के दौरान बीवी तक को मिलने की अनुमति नही थी,ख़ैर क़ातिल की ये दलील मुंसिफ़ ने मान ली, मक़्तूल ख़ुद गिरा था खंज़र की नोंक पर!