Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

PM मोदी ने भी इशारों-इशारों में ‘पठान’ की सक्सेस का लोहा मान लिया…

Posted on February 9, 2023February 9, 2023 by S Khan

फिल्म’पठान ‘ने अपनी आपार सफलता के बीच संसद में बह जगह बना ली। ‘पठान ‘ने अभी तक सबसे ज़्यादा कमाई की है जो की हर रोज़ एक ना एक नया रेकॉर्ड बनाती दिखाई दे रही है इसी बीच संसद में भी ‘पठान’ की सफलता की तारीफ पीएम मोदी ने भी कर दी आइये आगे आपको बताते है।

‘पठान’ थिएटर और बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने के बाद अब संसद में एंट्री ले चुकी है.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को संसद में भाषण दे रहे थे.

संबोधन के दौरान बातों-बातों में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर के थिएटर का ज़िक्र कर दिया. श्रीनगर में थिएटर शाहरुख खान की हिट मूवी ‘पठान’ की वजह से हाउसफुल चल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा,

“श्रीनगर के अंदर दशकों बाद थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं.” दरअसल, हाल ही में रिलीज़ हुई ‘पठान’ को श्रीनगर में लोग खूब देख रहे हैं.

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने साउथ कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में 18 सितंबर को एक-एक मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया था.

तब ऐसी खबरें थीं कि कश्मीर में तीन दशकों बाद मल्टीप्लेक्स खुल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में भाषण देते हुए इन्हीं का ज़िक्र किया.

इससे पहले संसद में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने 7 फरवरी को ‘पठान’ की सफलता पर बात की थी. डेरेक ने उन लोगों पर निशाना साधा था, जो फिल्म में दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों पर आपत्ति जाहिर कर रहे थे. डेरेक ने कहा,

”शाबाश सिद्धार्थ आनंद. शाबाश इंडिया के सबसे बड़े ग्लोबल एम्बैसेडर लोग. जिन्होंने ‘पठान’ बनाई, उन सबको साधुवाद. जो हम नहीं कर सके, वो शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने करके दिखा दिया है.

हम उनसे सीखते हैं. इंडिया के सबसे बड़े ग्लोबल एम्बैसेडर्स से मत टकराइए. आपने उन्हें बॉलीवुड का बहिष्कार करने के लिए कहा, उन्होंने आपको एक सुंदर मैसेज वाली फिल्म दिखाई.”

25 जनवरी को रिलीज़ हुई ‘पठान’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है . ट्रेंड एनालिस्ट रेमश बाला के मुताबिक फिल्म ने दो हफ्ते में वर्ल्डवाइड 865 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ‘पठान’ की ऑल इंडिया कमाई 536 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं फिल्म का ओवरसीज़ कलेक्शन 329 करोड़ रुपये है.

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme