अभी अपने पति नागा चैतन्य से तलाक को लेकर सुर्खियों में आने वाली तेलुगू सुपरस्टार सामंथा पहले भी अपने बो”ल्ड और शॉकिंग बयानों के कारण काफी चर्चा में रही हैं।तेलुगू स्टार सामंथा इस समय अपने पति नागा चैतन्य के साथ तलाक को लेकर चर्चा में हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि सामंथा केवल इस वजह से ही चर्चा में आई हों.
सामंथा पहले भी कई बार ऐसे बो’ल्ड स्टेटमेंट्स दे चुकी हैं जिसके कारण सुर्खियों में आ गई थीं. इनमें से*’क्स से लेकर का’स्टिंग का’उच जैसे मुद्दे शामिल हैं। आइए, जानते हैं सामंथा के कुछ शॉकिंग बयान।जब से सामंथा की साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी हुई थी तभी से उनकी प्रेग्नें सी की अफवाहें उड़ने लगी थी.
फैन्स भी सोशल मीडिया पर सामंथा से उनकी प्रे ग्नेंसी के बारे में पूछते रहते थे। एक बार एक ऐसे ही सवाल के जवाब में सामंथा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं साल 2017 से ही प्रे’गनेंट हूं।
लगता है कि यह बच्चा बाहर ही नहीं आना चाहता है. जब सामंथा बोलीं- खाना छोड़ सकती हूं से*’क्स नहीं – सामंथा ने एक बार एक महिलाओं की मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए चौंकाने वाला बयान दिया था.
इस इंटरव्यू में सामंथा से रैपिड फायर राउंड में एक सवाल पूछा गया कि वह से*”क्स और खाने में से किसे चुनेंगी.इसके जवाब में सामंथा ने कहा, ‘अरे, इसमें से नहीं चुन सकती।’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘से*’क्स, मैं किसी भी दिन भूखी रह सकती हूं.
जब का’स्टिंग का’उच पर बोली थीं सामंथा, सामंथा काफी समय से फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक बार सामंथा ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले का’स्टिंग का’उच पर बात की थी।
सामंथा ने कहा कि का;स्टिंग का’उच केवल फिल्म इंडस्ट्री नहीं बल्कि हर इंडस्ट्री में मौजूद है। उन्होंने कहा कि हर जगह कुछ बुरे लोग होते हैं.
हालांकि सामंथा ने यह भी कहा कि उनके साथ कभी का’स्टिंग का:उच जैसी घटना नहीं हुई।सामंथा ने एक ऐसी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है जहां पु’रुषों का वर्चस्व है। तेलुगू फिल्मों की सबसे बड़ी हिरोइनों में से सामंथा को एक माना जाता है.
बात करते हुए एक कहा था कि पुरुषों के वर्चस्व वाली इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में काफी परेशानी होती है। किसी महिला के लिए यह बहुत कठिन होता है।सामंथा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह जिन हीरो के साथ काम करती हैं उनसे अलग अपनी एक पहचान बना लेंगी.
सामंथा के ऐक्टिंग छोड़ने की उड़ी थी अफवाह, एक बार खबर आई थी कि सामंथा ऐक्टिंग छोड़ने जा रही हैं।जब ऐसी खबरें ज्यादा आने लगीं तो सामंथा ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया। सामंथा ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि वह इंडस्ट्री को छोड़ देंगी.
उन्होंने कहा कि कई बार इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहना कठिन होता है लेकिन उन्हें 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है और उनका ऐक्टिंग छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। आपको बता दें कि अब नागा चैतन्य और सामंथा के बीच तलाक़ हो गया है.
