आने वाले साल की सबसे चर्चित पठान ने चारो और धमाल मचा रखा है फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इसका नाता विवादों से जुड़ गया, कुथ समय एक्टर शाहरुख खान मक्का में उमराह करते हुए नज़र आए थे जिसके तुरंत बाद ही वो वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गए थे।
फिल्म पठान (Pathan) का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के कुछ समय के बाद ही इसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया था। इसमें दीपिका (Dipeeka) पादुकोण की बिकिनी के रंग पर सवाल उठाया गया था। इसको लेकर लगातार बवाल चल रहा है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया गाना झूमे जो पठान रिलीज कर दिया है। इस गाने में भी शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं।
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
बता दें कि झूमे जो पठान गाने को अरिजीत सिंह (Arijt Singh) ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है। बता दें कि अरिजीत सिंह इससे पहले भी शाहरुख खान के लिए गाने गा चुके हैं। उन्होंने फिल्म दिलवाले के गाने ‘गेरुआ’ और जब हैरी मेट सेजल के गाने ‘हवाएं’ को आवाज दी थी। ये दोनों ही गाने हिट साबित हुए थे। ऐसे में मेकर्स को झूमे जो पठान के भी हिट होने की पूरी उम्मीद है।
आपको बता दें कि शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण के अभिनय वाली ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने अहम् किरदार निभाया है. शाहरुख़ की इस फिल्म का इंतज़ार लम्बे समय से हो रहा है.