25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान 19वें दिन भी सिनेमाघरों में अपनी रफ्तार लगातार बनाए हुए है। चार सालों बाद किंग खान की बॉलीवुड में वापसी इतनी ग्रेट ग्रैंड होगी यह किसी को भी नहीं पता था। इससे एक बात तो साफ होती है कि फिल्म की स्टोरी, एक्शन, सॉन्ग, कोरिग्राफी और हीरो-हीरोइन में काफी दम है।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम जोड़ी अब फैंस के बीच में बज़ बना चुकी है। 19वें दिन पठान ने 950 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। पठान के इस धमाकेदार कलेक्शन से साफ हो गया कि अब इस फिल्म को बॉक्सऑफस से कोई भी नहीं हिला पाएगा।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगातार ऐसी सफलता मिलती रही तो जल्द ही फिल्म पठान 1000 करोड़ रुपए कल्ब में शामिल हो जाएगी। शाहरुख खान के फैंस पठान को लेकर इतने क्रेजी हो गए हैं कि वह लगातार बैक टू बैक सिनेमाघरों में फिल्म के शोज देख रहें हैं।
फिल्म पठान के ऐसे रिस्पांस से शाहरुख खान के फैंस को ‘दिल्वाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ की याद आ गई। क्योंकि जब फिल्म ‘डीडीएलजे’ आई थी तो इसी तरह की भीड़ सिनेमाघरों में देखी गई थी। उस समय फिल्म के दौरान खूब पैसों की बारिश के साथ फैंस ने सिनेमाघरों में बड़े पर्दे के सामने डांस किया था।
ठीक वैसे ही नजारा फिल्म पठान के वक्त सिनेमाघरों में देखने को मिला। इस दौरान फैंस ने पैसे भी बरसाए, डांस भी किया और सिनेमाघरों में जमकर पटाखों की आतिशबाजी की।
शाहरुख खान की पठान तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई थी, और तभी से फिल्म ताबातोड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान ने तीसरे हफ्ते यानी की फरवरी महीने के थर्ड वीकेंड के दौरान खूब जमकर कमाई की।
पठान ने संडे के दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने अबतक कुल 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है।
हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि क्या फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी अपना मैजिक बरकरार रखेगी। क्योंकि इस शुक्रवार यानी की 17 फरवरी 2023 को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन) की फिल्म भी रिलीज होगी, जोकि पठान को कड़ी टक्कर दे सकती है।
इसके बाद लगातार हर शुक्रवार को कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी। जिनमें शामिल हैं फिल्म पठान ने बॉक्सऑफिस पर 55 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी, जो बॉलीवुड फिल्म में अबतक सबसे कमाने वाली फिल्मों के आंकड़ें में रही है।
फिल्म पठान रिलीज से पहले कई विवादों से घिरी रही। पहले फिल्म के सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ की वजह से फिर इसके बाद बॉयकट बॉलीवुड ट्रेंड की वजह से। हालांकि इन विवादों से ‘एसआरके’ की फिल्म को भरपूर फायदा हुआ।
पठान के बाद शाहरुख खान एटली के जवान और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ से भी धमाका कर सकते हैं।
शाहरुख खान ने फिल्म जवान का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। फिल्म की एक्ट्रेस ‘नयनतारा’ को मिलने के लिए चैन्नई पहुंचे। इस दौरान शाहरुख खान का को किस करना अब सुर्खियों में बना हुआ है।
