फिल्म ‘पठान’ जब से रिलीज़ हुई है तबसे ही सारे पुराने फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ती जा रही है, किंग खान यानी की शाहरुख़ खान ने चार साल बाद परदे पर वापसी करके ये फिर साबित कर दिया की किंग ऑफ़ बॉलीवुड ‘बादशाह’ मैं ही हों ,इनकी फैंस फोल्लोविंग भी ज़बरदस्त है देश से लेकर विदेश तक इनके चाहने वाले मौजूद है।
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पठान लगातार चार हफ्ते बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है। 26वें दिन पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किसी भूकंप से कम नहीं रहा। चार सालों बाद शाहरुख खान की वापसी कई रिकॉर्ड बना रही है। बड़ी-बड़ी फिल्मों के धमाकेदार रिकॉर्ड भी पठान के आगे पानी भरते नजर आ रहें हैं।
‘प्रभास’ की ‘बाहुबली 2’, ‘एक्टर यश’ की ‘केजीएफ 2’, ‘अनुपम खेर’ की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के चट्टान जैसे रिकॉर्ड को भी पठान ने चुटकियों में मसल दिया है। 25वें दिन पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस 3.50 करोड़ रुपए रहा। इसके साथ ही फिल्म ने अबतक कुल 511.60 करोड़ का बिजनेस करके बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी बड़ी ही आसानी से तोड़ दिया है।
2017 में आई प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने 510 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। अब सिर्फ 1000 करोड़ कल्ब में 4 करोड़ की दूरी पर है पठान। जानिए 26वें दिन पठान का इंडियन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहा।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने चौथे रविवार यानी रिलीज के 26वें दिन 4.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। पठान के इन आकड़ों को देखते हुए यही लग रहा है कि फिल्म अब रुकेगी नहीं। इसी के साथ अब ‘पठान’ की कुल कमाई 515.70 करोड़ रुपये हो गई है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी शानदार कमाई से एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है और एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
‘पठान’ ने 25वें दिन 511.60 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर आंधी की तरह ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडयिन फिल्म बन चुकी फिल्म पठान ने एक और इतिहास रच दिया है।
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 988 करोड़ रहा। इन आंकड़ों को देखते हुए साफ लग रहा है कि कलतक यानी की 27वें दिन पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा। इस तरह से ‘शाहरुख खान’ की फिल्म पठान एक और इतिहास रच देगी।
