शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पठान बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने सबसे तेज 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके अलावा भी इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले 2013 में आई उनकी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। चेन्नई एक्सप्रेस का लाइफटाइम कलेक्शन 227.13 करोड़ रुपए था। वहीं, पठान अब तक 280 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर मूवी भी बन गई है। अब तक फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म केजीएफ 2 थी, जिसने पहले हफ्ते में 194 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पठान ने उसका रिकार्ड तोड़ते हुए पहले हफ्ते में 280 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
पठान ने 5 दिनों में ही 280 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। इसके साथ ही ये अब तक की बॉलीवुड की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। इससे पहले कमाई के लिहाज से टॉप-10 फिल्मों में 10वें नंबर पर अजय देवगन की तान्हाजी थी, जिसने 279.55 करोड़ रुपए कमाए थे।
पठान की कमाई विदेशों में भी काफी अच्छी है। यही वजह है कि ये वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले आमिर खान की ‘दंगल’ ने ओवरसीज मार्केट में 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पठान ओवरसीज अब तक 207 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी पठान बॉलीवुड की नौवीं फिल्म बन चुकी है। दुनियाभर में कमाई के मामले में दंगल अब भी टॉप पर है, जिसने 2000 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 542 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।