शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने सिनेमाघरों में अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं. 25 जनवरी, 2023 को दुनियाभरो के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद से अब तक फिल्म चल रही है.हिंदी सिनेमा के लिए ये बड़ी बात है. आपको हैरानी होगी कि बीते ज़माने में तो फिल्में गोल्डन, सिल्वर और प्लैटिनम जुबिली बनाती थी. जनाब 50 दिन क्या, 50,75 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर से नहीं उतरती थीं.
वो दौर था सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों का. ऐसा समय, जब एक दिन में किसी भी फिल्म के सीमित शो चलते थे. अगर किसी कारण आप शो मिस कर जाते तो इंतज़ार करना पड़ जाता था .
मल्टीप्लेक्स आने के बाद ये रिवाज़ बदल गया है. एक ही दिन में एक ही फिल्म के उसी सिनेमाघर में अब कई-कई शो चलते हैं. बीते साल आई ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ का सीक्वल याद आता है.
एक अमेरिकी थिएटर में उस फिल्म के एक ही दिन में 70 शोज़ लगे थे. चुनाव का इतना ऑप्शन कि कोई भी शो जाकर आप देख सकते हैं. ये एक बड़ी वजह है कि क्यों अब फिल्में इतने लंबे वक्त तक नहीं टिक पाती.
ऊपर से ओटीटी वाली खिड़की भी है. ओटीटी वाले कहते हैं कि आप अपनी फिल्म को 45 से 50 दिन सिनेमाघरों में चलाइए. मगर उसके बाद हमें भी मुनाफा कमाने दीजिए.
‘पठान’ के साथ भी ऐसा ही होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इतने दिन बॉक्स ऑफिस पर डॉमिनेट करने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर आने वाली है. बताया जा रहा है कि 22 मार्च को ‘पठान’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है.
अब बात करेंगे बीते कुछ सालों में आई उन हिंदी फिल्मों की, जिन्होंने सिनेमाघरों में धड़ल्ले से अपने 50 दिन पूरे किए थे.
कोरोना पैंडेमिक से कुछ महीने पहले अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी’ रिलीज़ हुई. फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स मिला कि ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हुई.
10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होने के बाद ‘तान्हाजी’ करीब अगले 70 दिनों तक सिनेमाघरों में लगी रही. इस दौरान फिल्म ने इंडिया में करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई की.
कबीर सिंह ने ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने इंडिया में करीब 278 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ‘कबीर सिंह’ ने सिनेमाघरों में अपने 50 दिन पूरे किए.
फिल्म से मोटिवेशन लेकर शाहिद ने एक और साउथ इंडियन फिल्म का हिंदी रीमेक साइन कर लिया. हालांकि उसका अंजाम ‘कबीर सिंह’ जैसा नहीं हुआ. वो फिल्म थी 2022 में आई ‘जर्सी’.
‘पठान’ से पहले सिद्धार्थ आनंद ने बनाई थी ‘वॉर’. YRF स्पाई यूनिवर्स की ही फिल्म. गांधी जयंती की छुट्टी पर आई हवाबाज़ी वाले एक्शन से लबरेज़ फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया.
क्रिटिक्स ने भले ही राइट-लेफ्ट एंड सेंटर फिल्म देखकर माथा धुना हो, लेकिन जनता के वर्डिक्ट में फिल्म पास हो गई.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ‘वॉर’ ने देशभर में करीब 317 करोड़ रुपए छापे. रिलीज़ के बाद ये अगले 58 दिनों तक सिनेमाघरों से नहीं उतरी.
‘वॉर और ‘पठान’ से पहले YRF की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा था. सलमान खान की ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म ने भारतभर में करीब 339 करोड़ रुपए कमाए. बॉलीवुड हंगामा की वेबसाइट पर रिकॉर्ड मिलता है कि ‘टाइगर ज़िंदा है’ सिनेमाघरों में 56 दिनों तक लगी रही थी.
आमिर खान की ‘दंगल’ ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए. ऐसा सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया. खासतौर पर चीन में.
वहां ‘3 इडियट्स’ के बाद से ही आमिर की पॉपुलैरिटी में भारी इज़ाफ़ा हुआ है. ‘दंगल’ ने इंडिया में ही करीब 387 करोड़ रुपए का छप्परफाड़ बिज़नेस किया था. बताया जाता है कि महावीर फोगाट और उनकी बेटियों पर बनी ये फिल्म 77 दिनों तक सिनेमाघरों में लगी रही थी.
