दोस्तों शाहरुख़ खान की फिल्म पठान आज हर जगह रिलीज़ हो चुकी है हर जगह वो हाउसफुल चल रही है इस फिल्म का क्रेज इतना ज़्यादा है की लोगो को टिकट नहीं मिल रहा है इसी बीच कुछ फैंस ने इस फिल्म को देख लिया है और उसकी कुछ तस्वीरें, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है.
फिल्म’पठान’सिनेमाघरों में लग चुकी है.वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म का रिव्यू भी फैंस द्वारा मिलना शुरू हो गया है जहां ट्विटर पर फैंस एक के बाद एक ट्वीट करके किंग खान की फिल्म से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
तो वहीं अब सलमान खान के कैमियो की वीडियो और फोटो भी वायरल हो गई है. इन वायरल फोटो और वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए लिख रहे हैं, जब टाइगर मेट पठान. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर सलमान के कैमियो की जमकर तारीफ करते हुए लोग नजर आ रहे हैं.
पठान फिल्म में कैमियो की चर्चा बीते दिनों बेहद सुनने को मिल रही थी. कुछ लोगों का कहना था कि ऋतिक रोशन फिल्म कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं. लेकिन सलमान खान को देखकर फैंस को झटका लगा है. हालांकि इस कैमियो को देखकर फैंस के बीच खुशी का माहौल भी है.
इसी के चलते सोशल मीडिया पर सलमान खान के पठान के कैमियो की झलक भी देखने को मिल गई है. वहीं फैंस का कहना है कि टाइगर से पठान मिल गया है. दरअसल, ट्विटर पर फैंस कैमियो की वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, पठान अपनी पिता टाइगर को सैल्यूट कर रहा है. गुड जॉब सिद्धार्थ आनंद. दूसरे यूजर ने हार्ट और आग की इमोजी शेयर करते हुए सलमान के कैमियो को सपोर्ट किया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म में ऋतिक रोशन के कैमियो की खबरें थीं. लेकिन फैंस को सलमान खान का कैमियो दिखा है, जिसमें टाइगर और पठान की जबरदस्त कैमेस्ट्री पर फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं.
पठान के साथ दुश्मनों का सफाया करने आया टाइगर, शाहरुख और सलमान फिल्म में दिखे एक साथ शाहरुख की फिल्म’पठान’ में सलमान का कैमियो सीन हुआ वायरल.
फोटो के अलावा फैंस ने सलमान खान के कैमियो की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान गुंड़ो से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद जिन लोगों ने पठान नहीं देखी है वह भी फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड हासिल किया है, जिसके चलते फिल्म की चर्चा जोरों पर है. हालांकि रिलीज के साथ ही कई इलाकों में फिल्म का विरोध भी जारी है.
लेकिन शाहरुख के फैंस पर इस बॉयकॉट का कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. वहीं सिनेमाघरों में लाखों फैंस की भीड़ उमड़ती हुई दिखाई दे रही है.
