शाहरुख़ खान ने चार साल बाद बॉलीवुड में ज़बरदस्त वापसी की है उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ के ज़रिये वापसी की ही इस फिल्म में शाहरुख़ खान ,जॉन अब्राहम और दीपिका है. फिल्म ‘पठान ‘ का लोग ज़ोर शोर से बायकाट कर रहे थे लेकिन इसक उल्टा ही असर पड़ा . ‘पठान’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और हर रोज़ एक नए रिकॉर्ड बनती जा रही है .
पठान में ट्रू-ब्लू एक्शन हीरो के रूप में अपनी बारी से शाहरुख खान ने विश्व स्तर पर दर्शकों को प्रभावित किया है. शाहरुख ने फिल्म के सुपरहिट चार्टबस्टर गाने ‘झूमे जो पठान’ में अपने ऐट पैक एब्स भी दिखाए हैं और एक्टर का कहना है कि वह खुश हैं. कि युवाओं को उनकी बॉडी ‘कूल’ लगती है.
शाहरुख कहते हैं, ‘जब वे (निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस) झूमे जो पठान गाना कर रहे थे, तो मुझे लगता है कि मुझे शर्टलेस करने की साजिश रची गई थी.
ऐसा कोई रास्ता नहीं था कि मैं इसे करने के बारे में निश्चित था (अपनी शर्ट उतारना) लेकिन फिर उन्होंने मुझसे ऐसा करवाया! शाहरुख खान आगे बताते हैं, ‘मुझे लगता है कि यह पहले से ही योजनाबद्ध था.
कि धीरे-धीरे वे मेरे बटन खोलना शुरू कर देंगे. मैंने एब्स के साथ अपने सिग्नेचर स्टेप्स कभी नहीं किए हैं! तो, हां, इसमें बहुत सारे टेक लगे, बहुत सारे टेक लगे. मैं अब बहुत खुश हूं जब युवा, मेरे बच्चे मुझे स्क्रीन पर देखते हैं और कहते हैं कि कूल बॉडी पापा.
मुझे बहुत खुशी हो रही है लेकिन यह वास्तव में डरावना है. मुझे नहीं पता कि मैं इसे दोबारा कर पाऊंगा या नहीं.’ पठान अब दुनिया भर में हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है, जिसने दुनिया भर में 963 करोड़ की कमाई की है.
यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. पठान, आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं.

पठान’ के ब्लॉकबस्टर बनने के बाद शाहरुख खान ने खोला सबसे बड़ा राज, बोले- मेरे साथ साजिश रची गई, मुझसे जानबूझ कर…
Advertisement