दोस्तों’पठान’फिल्म ने तो तहलका मचा रख्खा है कमाई के ममले में वो हर रोज़ एक नया रिकॉर्ड बनती जा रही है जल्दी है वो 100 करोड़ क्लब में शामिल होती दिखयी दे रही है.फिल्म’पठान’में सलमान खान के केमीओ रोल ने ज़बरदस्त हंगामा मचाया हुआ है तो वही दूसरी तरफ शाहरुख खान के साथ साथ जॉन अब्राहम भी किसी से कम नहीं दिख रहे है.
‘बॉयकॉट पठान’ का शाहरुख खान की फिल्म पर उल्टा ही असर पड़ गया है. विवादों से घिरी ‘पठान ‘ पिक्चर को अब पैसों की चारदीवारी ने घेर लिया है.’ये स्टार्स इस साल बॉलीवुड का सूखा खत्म करेंगे’.उस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर शाहरुख-सलमान का नाम था. अब आप खुद देखिए, शाहरुख की फिल्म ने हंगामा काटा हुआ है. ‘पठान’ ने भारत में सलमान की सबसे ज़्यादा कमाऊ फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ को पीछे छोड़ चुकी है.
गुरुवार को हमने बताया था, यदि ‘पठान’ आने वाले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को बढ़िया कमाई करती है, तो शनिवार और रविवार को फिल्म फोड़ देगी. गुरुवार की बाधा तो फिल्म ने फिलहाल पार कर ली है. फिल्म ने 15 से 16 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है.
ऐसा ही रहा तो इस वीकेन्ड फिल्म भारत में 400 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी. अब तक फिल्म 9 दिनों में तकरीबन 364 करोड़ छाप चुकी है. जो कि ‘दंगल’ की नेट कमाई से सिर्फ 23 करोड़ कम है. यानी ‘पठान’ आमिर की फिल्म को अगले दो दिनों में पीछे छोड़ सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का नंबर क्रॉस कर लिया है. अब तक किसी भारतीय फिल्म के द्वारा सबसे ज़्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड ‘दंगल’ के नाम है. आमिर की फिल्म ने 2000 करोड़ के ऊपर पैसे छापे थे. ये कलेक्शन ‘बाहुबली 2’ और KGF 2 से भी ज़्यादा है.
हालांकि ‘पठान’ ने आठ दिन के ओवरसीज कलेक्शन में ‘दंगल’ को पीछे छोड़ दिया था. ‘पठान’ ने पहले आठ दिन में 252.8 करोड़ के करीब कमाए. जबकि ‘दंगल’ ने 252.4 करोड़ कमाए थे. चूंकि ‘पठान’ मिड वीक में बुधवार को रिलीज हुई थी. इसलिए इसके पास एक लंबा एक्स्टेंडेड वीकेंड था.
फिल्म ने इसका फायदा भी उठाया और सिर्फ पाँच दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के ऊपर कमा डाले थे. इसके साथ फिल्म पहले वीकेंड में सबसे ज़्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी. ‘पठान’ को अभी KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ के डोमेस्टिक रिकॉर्ड को तोड़ना है. हां, पर हम यहां सिर्फ हिंदी वर्जन की बात कर रहे हैं.
सभी भाषाओं में इन फिल्मों का कलेक्शन बीट करने में ‘पठान’ को नाकों चने चबाने पड़ेंगे. KGF 2 का भारत में नेट कलेक्शन 859 करोड़ के ऊपर है और इसके हिंदी वर्जन का कलेक्शन 435 करोड़ है. ‘बाहुबली 2’ का इंडिया में नेट कलेक्शन 1000 करोड़ से ज़्यादा है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 510 करोड़ के आसपास कमाए थे.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार ‘पठान’ का आठ दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 675 करोड़ के आसपास हो गया था. इससे पहले सातवें दिन ‘पठान’ भारत में सबसे तेज़ 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली हिंदी फिल्म बनी थी.
‘पठान’ को सात दिन लगे. बाहुबली 2 ने 10 दिन लिए थे और KGF 2, 11 दिनों में 300 करोड़ी फिल्म बनी थी. आमिर खान की ‘दंगल’ ने 13 दिन में इतने पैसे कमाए थे. सलमान खान की ‘टाइगर ज़िंदा है’ और रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने ये आंकड़ा 16 दिनों में छुआ था.
‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. फिल्म में डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं. सलमान खान के कैमियो ने तो जनता का दिल जीत लिया.
