Skip to content

Viral Click

आपके पसंद की लेकिन सही ख़बरें..

Click for more

Menu
  • National
  • Religion
  • Sports
  • Viral
  • Lifestyle
  • Privacy Policy
Menu

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पहनी काली प’ट्टी, संवे’दना से..

Posted on November 14, 2022 by news desk

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी पहनकर खेल रही थी. इस बात की क्या वजह है आइये जानते हैं. आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट के ‘गॉड फादर’ कहे जाने वाले डेविड इंग्लिश (David English) का शनिवार 12 नवंबर को देहांत हो गया. वे 76 वर्ष के थे. उनके निधन पर खिलाड़ियों ने दुख वयक्त करने के लिए ही काली पट्टी बांधी है.

जोश बटलर ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया. बटलर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ” ये सुनकर काफी दुख हुआ कि अब डेविड इंग्लिश नहीं रहे, ज़िंदगी के एक महान चरित्र, इनके साथ समय व्यतीत करना काफी खुशनुमा रहता था, इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से रचे गए अब तक के एक महान क्रिकेटर. RIP

So sad to hear the news of David English passing away. One of life’s great characters, so fun to spend time with and producer of some of the best English cricketers through his wonderful Bunbury Festivals. RIP ❤️ pic.twitter.com/RK3SXUOfSr

— Jos Buttler (@josbuttler) November 12, 2022

क्या हुआ मैच में?
टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को क़रीबी मुक़ाबले में हरा दिया. एक समय जबकि ये लग रहा था कि पाकिस्तान ने जो छोटा लक्ष्य दिया है वो भी इंग्लैंड के लिए बनाना मुश्किल हो रहा है. पाकिस्तान ने पहले खेलकर 138 का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी. इंग्लैंड ने ये मैच 19 ओवर में ५ विकेट से जीता. आख़िर ऐसा क्या हुआ कि एक समय बराबरी का लग रहा मैच पाकिस्तान एक ओवर पहले ही हार गई.

फाइनल मुकाबले में एक समय पाकिस्तान ने अच्छे ओवर निकालकर मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली थी और पाकिस्तानी समर्थकों को भरोसा हो चला था कि साल 2009 के बाद पाकिस्तान दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन जरूर बनेगा, लेकिन जब उम्मीदें और परवान चढ़ने लगी थीं कि तभी कुछ ऐसा घटित हुआ, जो पाकिस्तानियों को तोड़ गया.

इसकी शुरुआत पारी का 16वां ओवर लेकर आए पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद पेसर शाहीन आफरीदी के ओवर के साथ हुई. यहां से कुछ ऐसा हुआ कि पाकिस्तानी प्रशंसकों के होश उड़ गए. दरअस 16वें ओवर की एक गेंद फेंकने के बाद ही आफरीदी के घुटने की चोट उभर आयी. शाहीन ने पहली गेंद भी आधे-अधूरे प्रयास से फेंकी और इसके बाद शाहीन ने मैदान से वापस लौटने का निर्णय लिया, तो चिंता के बादलों ने पाकिस्तानी प्रशंसकों को घेर लिया. और जिसका डर था, वही हुआ.

ओवर की बाकी बची पांच गेंद फिंकवाने के लिए कप्तान बाबर आजम ने ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद को बुलाया. और इस मौके को स्टोक्स ने बेकार नहीं जाने दिया. स्टोक्स ने इन पांच गेंदों के भीतर एक छक्का और चौका जड़ते हुए ओवर से 13 रन बटोरे और यही पाकिस्तान की और और इंग्लैंड की जीत का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बन गया. चोट के कारण शाहीन आफरीदी अपने हिस्से की ग्यारह गेंद नहीं फेंक सके. उन्होंने 2.1 ओवर की गेंदबाजी की. अगर शाहीन ये 11 गेंदें फेंकते, तो निश्चित तौर पर इसका बहुत ही बड़ा असर पड़ता.

Advertisement

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click Here

©2023 Viral Click | Design: Newspaperly WordPress Theme