विभाजन के समय बिछड़े भाई बहन 75 साल बाद मिले तो भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। 1947 में अलग हुए भारतीय सिख अपनी पाकिस्तानी मुस्लिम बहन से करतारपुर में मिले। सात दशकों से अधिक समय तक बिछड़े रहे भाई-बहन करतारपुर में मिले तो एक-दूसरे से लिपटकर काफी देर तक रोते रहे। दोनों की मुलाकात और सरहदों को बेमानी बताती इमोशंस को देखकर वहां मौजूद अन्य लोगों का आंखें भी छलक उठी।
दयाल सिंह रिसर्च एंड कल्चरल फोरम (DSRCF) और ट्विटर यूजर गुलाम अब्बास शाह (@ghulamabbasshah) के ट्वीट से ये कहानी सामने आई।करतारपुर में व्हीलचेयर पर बैठे अमरजीत सिंह जब अपनी बहन कुलसुम अख्तर से मिले तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 75 साल बाद वे अपनी बहन से मिल सकेंगे।
जालंधर के रहने वाले सिख अमरजीत सिंह की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, जब वह पाकिस्तान की अपनी मुस्लिम बहन से मिले। विभाजन के समय अपने परिवार से अलग होने के 75 साल बाद दोनों भाई बहन करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में मिले।
अमरजीत सिंह को उनकी बहन के साथ भारत में छोड़ दिया गया था, जबकि उनके मुस्लिम माता-पिता विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए थे। व्हीलचेयर से पहुंचे अमरजीत सिंह अपनी बहन कुलसुम अख्तर से जब मिले तो दोनों की आंखों से भावनाएं छलक उठीं। दोनों की मुलाकात के दौरान सभी की आंखें नम हो गईं।
बुधवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे अमरजीत सिंह ने अपनी बहन से मिलने के लिए वीजा बनवाया और अटारी-वाघा सीमा क्रॉस करने के बाग पाकिस्तान पहुंचे।
65 वर्षीय कुलसुम भाई अमरजीत को देखकर अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सकीं। दोनों एक दूसरे को गले लगाकर रोते रहे। कुलसुम अपने बेटे शहजाद अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आई थीं।