शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म के लिए फैंस के बीच क्रेज देखा जा रहा है। सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं और थिएटर्स के अंदर लोग शाहरुख खान को देखकर डांस कर रहे हैं।
किंग खान की फैन लिस्ट यूं तो काफी बड़ी है। इसी क्रम में बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैपअप पार्टी में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बारे में बात की।
अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स के खिलाफ अपनी बेबाक राय देने से पीछे नहीं हटतीं, लेकिन एक इवेंट में कंगना के बदले-बदले सुर दिखाई दिए। अपनी फिल्म इमरजेंसी की रैपअप पार्टी में मीडिया द्वारा कंगना रनौत से जब पठान को लेकर सवाल पूछा गया ।
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए सौभाग्य की बात है, फिल्म अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए। कंगना के अलावा इवेंट में अनुपम खेर भी मौजूद थे। अनुपम खेर ने भी पठान को बेस्ट फिल्म बताया और कहा कि यह बहुत बड़ी फिल्म है।
वहीं ऋतिक रोशन से लेकर विद्युत जामवाल और राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा भी शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ करते दिखे। हालांकि कंगना ने हाल में ही अपने ट्विटर पर वापसी के बाद बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा था। ऐसे में कंगना की तारीफ लोग पचा नहीं पा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।