भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम रायपुर में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। न्यूजीलैंड की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर यह पहला इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इसी वजह से रोहित ने पहले गेंदबाजी चुनी और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया।
भारतीय टीम को पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सफलता दिला दी। पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद दिख रही थी। शमी को पहले गेंद से ही स्विंग मिलने लगी। उन्होंने लगातार बाहर जाती हुई गेंद डाली। लेकिन ओवर की 5वीं गेंद शमी ने इनस्विंगर डाली।
गेंद काफी तेजी से अंदर आई। वह फिन एलेन के बल्ले को छकाते हुए पैड पर लगी और फिर विकेट से जा टकराई। फिन एलेन विस्फोटक बल्लेबाज हैं और पहले वनडे में तेजी से रन बनाए थे। हार्दिक पंड्या की उन्होंने जमकर कुटाई कर दी थी।
लेकिन इस मैच में वह खाता भी नहीं खेल पाए। इसके साथ ही शमी ने पहले ओवर मेडन भी डाला। मोहम्मद शमी यही नहीं रूके। उन्होंने अपने चौथे ओवर में डैरल मिशेल का भी किया किया। मिशेल ने शमी के हाथ में ही शॉट खेल दिया।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗖𝗔𝗧𝗖𝗛! 😎
Talk about a stunning grab! 🙌 🙌@hardikpandya7 took a BEAUT of a catch on his own bowling 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/saJB6FcurA
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
पहले 4 ओवर में मोहम्मद शमी ने एक मेडल डाला और सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट लिये थे रायपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। टीम उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी जिन्होंने पहले मैच में जीत दिलाई थी। न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में बदलाव नहीं किया है।
मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे उन्होंने 6 ओवर में 18 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया हार्दिक पांड्या और सुंदर को दो-दो सफलता मिली सबसे किफायती रहे सिराज अहमद को एक ही विकेट पर संतोष करना पड़ा ।