शाहगंज जौनपुर।
समाजवादी पार्टी की नगर इकाई द्वारा शाहगंज नगर स्थित कलक्टरगंज मोहल्ला में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी की अध्यक्षता में किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने शिरकत की।
इस अवसर पर शाहगंज मगर के प्रमुख व्यापारियों ने नेता जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की,वहीं नेता जी को याद करते हुवे पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि 2003 में जब नेता जी मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार में मुझे मंत्री बनाया गया और मुझे नेता जी के साथ उनके ही विभाग में काम करने का मौका मिला,उन्होने कहा कि नेता जी को विरोधियों ने कई तरह से निशाना बनाया,लेकिन नेता जी हमेशा देश की अखंडता और एकता को बनाये रखने के लिये काम करते रहे।
उन्होने कहा कि पुराने ज़माने में व्यापारियों से चुंगी वसूली जाती थी जिसकी वजह से व्यापारियों को बड़ी परेशानी होती थी,आज़ादी के बाद से प्रदेश में कई सरकारें बनी लेकिन किसी ने भी व्यापारियों की इस परेशानी की तरफ ध्यान नही दिया,लेकिन जब नेता जी सत्ता में आये तो एक ही आदेश में व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुवे चुंगी वसूलने की व्यवस्था को जड़ से खत्म कर दिया,नेता जी समाजवादी के वो सिपाही थे जिन्होने राम मनोहर लोहिया के साथ आंदोलन में हिस्सा लिया और मात्र 15 वर्ष की आयू में लगभग 15 दिन जेल में रहे।
देश के रक्षा मंत्री रहते हुवे आपने सरहदों पर शहीद होने वाले जवानों के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ उनके घर तक पहुँचाने का कानून बनाया,पूर्व मंत्री ने अपने बयान में कहा कि जाति बिरादरी और धर्म से ऊपर उठ कर नेता जी ने सिर्फ देश की तरक्की और विकास के लिये काम किया और समाज के सभी वर्ग को बराबरी का दर्जा दिया।
वहीं इस अवसर पर नगर पालिका परिषद शाहगंज से सम्भावित चेयरमैन प्रत्याशी विरेंद्र सिंह बंटी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ऐसे नेता थे जिनके विरोधी भी आप का सम्मान करते थे,क्युंकि सत्ता में रहते हुवे नेता जी ने हमेशा सर्व समाज के लिये काम किया और रक्षा मंत्री रहते हुवे आप ने देश के सबसे बड़े दुश्मन चीन को सियाचिन के बार्डर पर खड़े होकर ललकारने का काम किया था और चीन को 6 किलोमीटर पीछे धकेल दिया था,इस अवसर पर सुहैल आजमी उर्फ चुन्नू,हरि प्रसाद साहू,राम प्रसाद मोदनवाल,अशोक कुमार,पंकज गुप्ता,शम्सद्दीन अंसारी,वंश जायसवाल चायवाला आदि उपस्थित रहे।