दिल्ली में हुए MCD चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है. 250 सीटों वाली MCD में आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर जीत मिली है. दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी रही, भाजपा को 104 सीटें मिली हैं. तीसरे पायदान पर कांग्रेस पार्टी रही. कांग्रेस को महज़ 9 सीटों पर जीत मिली है.
कांग्रेस की इस परफॉरमेंस की चर्चा दो तरह से हो रही है. एक पक्ष तो सीधे कह रहा है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी चुनाव में अपना टेम्पो सेट करने में पीछे रह जाती है. वहीं दूसरा पक्ष कांग्रेस की परफॉरमेंस को ख़राब तो मान रहा है लेकिन ये भी कह रहा है कि पार्टी ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बात के पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बार अपना कुछ वोट आम आदमी पार्टी से वापिस ले लिया है.
कांग्रेस यूँ तो पूरी दिल्ली में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन कुछ मुस्लिम इलाक़ों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ज़ाकिर नगर और अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव जैसे वार्ड में कांग्रेस को जीत मिली है. इसका ये भी अर्थ है कि मुस्लिम समुदाय का अब आम आदमी पार्टी पर वो भरोसा नहीं रहा जो पहले था. लोकल स्तर पर इसका अर्थ ये भी निकलता है कि इन इलाक़ों में आम आदमी पार्टी के नेता जनता के काम नहीं करा सके.
साफ़ सफ़ाई की बात हो या फिर समय पर जन-सुविधा मिलने की बात, जनता में एक हद तक आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ इन इलाक़ों में शिकायत रही. वहीं भाजपा भी जनता के मन तक कम से कम इन इलाक़ों में तो नहीं पहुँच सकी. मुस्लिम समाज की बात करें तो CAA और उससे जुड़े प्रोटेस्ट पर आम आदमी पार्टी कभी क्लैरिटी से बात नहीं कर सकी वहीं आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर आप भाजपा के साथ खड़ी नज़र आई. कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर खुलकर अपना पक्ष रखती नज़र आई. शाहीन बाग़ में धरना हो या फिर आर्टिकल 370, दोनों जगह कांग्रेस की राय क्लियर नज़र आयी. कहा जा सकता है कि इसका थोड़ा फ़ायदा कांग्रेस को मिला है.
कांग्रेस कुल 9 सीटें जीती है जिनमें से 7 पर मुस्लिम प्रत्याशी ने चुनाव जीता है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस को फिर से मुस्लिम समाज का समर्थन हासिल हो रहा है. चलते चलते आपको कांग्रेस के विजेता प्रत्याशियों के बारे में बता देते हैं- अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव- अरीबा ख़ान, आया नगर- वेद पाल शीतल चौधरी, बृज पूरी- नाज़िया ख़ातून, चौहान बांगर- शगुफ़्ता चौधरी ज़ुबैर, कबीर नगर- ज़रीफ़, मुस्तफ़ाबाद- सबीला बेगम, निहाल नगर- मनदीप सिंह,शास्त्री पार्क- समीर अहमद, ज़ाकिर नगर- नाज़िया दानिश