फ़ुटबाल वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ जब सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. इसके बाद जर्मनी को जापान ने शिकस्त दे दी और इस बार भी स्कोर जापान के पक्ष में 2-1 रहा. दोनों ही मैचों में हारी हुई टीमों ने बढ़त बनाई थी लेकिन जब वापसी हुई तो ज़ोरदार हुई. कल एक और बड़ा उलटफेर हुआ लेकिन इस बार जीती हुई टीम कभी पीछे नहीं हुई थी. हालाँकि विश्व में नम्बर 2 रैंक रखने वाली बेल्जियम की इस अप्रत्याशित हार ने उसके अगले राउंड में पहुँचने को लेकर तो शंका पैदा ही कर दी है, साथ ही अरब फैन्स के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी दी है, जी हाँ, मोरक्को ने बेल्जियम को शानदार तरह से बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया.
उत्तरी अफ़्रीका के इस अरब देश की फ़ीफ़ा में रैंकिंग 22 है और ऐसा माना जा रहा था कि बेल्जियम मोरक्को को आसानी से हरा देगा लेकिन ऐसा न होकर कुछ उल्टा हो गया. ग्रुप ऍफ़ के इस मुक़ाबले में बेल्जियम की हार ने उसके फैन्स को बहुत निराश किया है और ख़बर है कि बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में लोग हिं’सक तरह से नाराज़गी जता रहे हैं. कुछ लोगों को शान्ति भंग करने के आरोप में हिरासत में भी लिया गया है. हार के बाद फैन्स में ग़ुस्सा और नाराज़गी तो आम बात है लेकिन हर तरह की हिं’सा से बचना चाहिए.
क्या हुआ मैच में..
मैच की शुरुआत ठीक ठाक तरह से हुई और दोनों ही टीमें अच्छी फ़ुटबाल का मुज़ाहिरा करती दिखीं. पहला हाफ़ बिना किसी गोल के समाप्त हो गया. मैच का पहला गोल 73वें मिनट में आया जब अब्देलहामिद साबिरी ने 73वें मिनट में एक करिश्माई गोल दाग दिया. मोरक्को के इस खिलाड़ी ने ऐसी जगह से शॉट लिया जहाँ से डायरेक्ट गोल की उम्मीद भी बेल्जियम ने नहीं की होगी लेकिन शानदार एंगल बना और मोरक्को ने बढ़त बना ली. औपचारिक समय समाप्त होने के बाद पाँच मिनट का इंजरी टाइम दिया गया.
نهاية المقابلة بفوز المنتخب الوطني أمام منتخب بلجيكا بهدفين مقابل لا شيء 🤩
🏁FULL TIME | Morocco 2 – 0 Belgium
It's a win for our Atlas Lions 🦁 PROUD OF YOU #DimaMaghrib 🇲🇦 #TeamMorocco #FIFAWorldCup @pumafootball pic.twitter.com/1yrKG2Kq8w— Équipe du Maroc (@EnMaroc) November 27, 2022
इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में ज़कारिया अबू खलाल ने एक और गोल करके बेल्जियम को पूरी तरह से तोड़ दिया. अरब देश क़तर में हो रहे विश्व कप में मोरक्को को बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है. फैन्स बहुत बड़ी संख्या में मोरक्को की जीत का जश्न मना रहे हैं. इसी ग्रुप के एक और मैच में कल क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से शिकस्त दी. इसके साथ ही अंक तालिका में क्रोएशिया 2 मैचों से चार अंक हासिल कर पहले स्थान पर पहुँच गया है जबकि दूसरे स्थान पर चार अंकों के साथ मोरक्को है, तीसरे नम्बर पर बेल्जियम और चौथे पर कनाडा है. कनाडा अपने दो मैच हार कर पहले ही अगले राउंड की रेस से बाहर हो गया है. बेल्जियम के तीन अंक हैं और अब अगर उसे अगले राउंड में पहुँचना है तो उसे अपना मैच जीतना ज़रूरी है.
मोरक्को ने बनाया रिकॉर्ड –
मोरक्को ने इस जीत के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया। मोरक्को ने अपने इतिहास में सिर्फ तीसरी बार विश्व कप मैच जीता है। इससे पहले 1986 में पुर्तगाल को 3-1 शिकस्त दी थी। जबकि 1998 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। अब 2022 में बेल्जियम को रौंद बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। मोरक्को ने बेल्जियम के आठ सीधे ग्रुप गेम जीत के रिकॉर्ड को समाप्त कर दिया है।