90′ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक प्रतिभा सिन्हा अपने करियर से कहीं ज्यादा लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं। 4 जुलाई, 1969 को कोलकाता में जन्मीं प्रतिभा ने करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म ‘मेहबूब मेरे मेहबूब’ से की थी। इसमें उनके अपोजिट एक्टर सुजॉय मुखर्जी (जॉय मुखर्जी के बेटे) थे।
90’s की कामयाब संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण में से एक नदीम सैफी को प्रतिभा अपना दिल दे बैठी थीं। बता दें कि नदीम पर गुलशन कुमार की ह’त्या का आ’रोप है। कहा जाता है कि नदीम से अफेयर के चलते प्रतिभा ने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिभा की मां माला सिन्हा उनके और नदीम के रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं। ऐसे में किसी को उनके अफेयर का पता ना चले, नदीम और प्रतिभा एक-दूसरे से कोड वर्ड में बात करते थे।
प्रतिभा का कोड नेम ‘Ambassador’ था, जबकि नदीम का ‘Ace’ हालांकि बाद में जब मीडिया को दोनों के सीक्रेट कोड नेम पता चल गए तो प्रतिभा ने सरेआम नदीम के साथ अपने रिलेशन की बात कबूल ली थी।
प्रतिभा यह बात जानती थीं कि नदीम पहले से ही शादीशुदा हैं, लेकिन बावजूद इसके वो नदीम के प्यार में पागल थीं।
प्रतिभा की मां नहीं चाहती थीं कि वो नदीम से किसी भी तरह का रिलेशन रखे। ऐसे में उन्होंने प्रतिभा को चेन्नई भेज दिया था। इधर, फिल्मी मैग्जीनों और मीडिया में प्रतिभा और नदीम के लव अफेयर के चर्चे आम हो गए थे।