इस बात का दावा किया जा रहा है की कॉमेडियन टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म अपना लिया है जिसमें वो मुस्लिम की तरह टोपी और लंबी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि टीकू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है । एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वीडियो में एक लड़की उनसे कहती है, “चचा, सलाम वालेकुम”. इस पर वो जवाब देते हैं, “वालेकुम अस्सलाम”. फिर लड़की पूछती है, “कैसे हैं आप?” तो टीकू कहते हैं, “खैरियत”.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने जब इस बारे में पड़ताल किया तो पाया कि कॉमेडियन टीकू तलसानिया के इस्लाम कुबूल करने की बात सिर्फ एक अफवाह है. कॉमेडियन टीकू तलसानिया ने इस ख़बर को फ़ेक बताया.
Advertisement