दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर अब अधिक समय तक बुर्ज खलीफा का दावा नहीं रहेगा। जल्द ही एक नई इमारत बनने वाली है जो बुर्ज खलीफा को सबसे ऊंची इमारत की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ढकेल देगी यह नई इमारत सऊदी अरब में बनने जा रही है।
एमईईडी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 2 किमी ऊंची गगनचुंबी इमारत बनाने की योजना बना रही है।इस हिसाब ये रियाद में बनने जा रही यह बिल्डिंग दुबई की बुर्ज खलीफा से से करीब ढाई गुनी ऊंची होगी।
सबसे ऊंची इमारतें भी नजर आएंगे ‘छोटी’ इस मेगास्क्रेपर के बनने के बाद अमेरिका, चीन, ब्रिटेन की सबसे ऊंची इमारतें भी ‘छोटी’ नजर आने लगेंगी। रियाद में बनने जा रहे इस 2,000 मीटर ऊंची इमारत के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
इस विशाल संरचना के निर्माण में अनुमानित 4 बिलियन पाउंड का खर्च आएगा। इस मेगा प्रोजेक्ट को मौजूदा किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पश्चिम क्षेत्र में लागू किए जाने की उम्मीद है। वही ऐसा भी कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस टावर की डिजाइन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
कई रिपोर्ट के मुताबिक जिस भी कंपनी का डिजायन इस इमारत के लिए चुना जाएगा उसे 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। सार्वजनिक निवेश कोष (पीआईएफ) द्वारा संचालित डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आठ फर्मों को आमंत्रित किया गया है। स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल, एड्रियन स्मिथ एंड गॉर्डन गिल आर्किटेक्चर जैसे रियल इस्टेट सेक्टर के बड़े नाम इस परियोजना से जुड़ चुके हैं।