भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. बीते कुछ वक़्त से वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. वनडे क्रिकेट में वह भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज़ों में से एक हैं 2022 से उनके आंकड़े होश उड़ाने वाले हैं ।
आपको बता दें 2022 से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं. सिराज 2022 से अब तक कुल 606 डॉट बॉल फेंक चुके हैं डॉट बॉल की इस लिस्ट में सिराज के अलावा वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ अकील हुसैन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
उन्होंने 2022 से अब तक कुल 551 गेंदें फेंकी हैं. वहीं अल्ज़ारी जोसेफ इस मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है. उन्होंने जब से लेकर अब तक वनडे में कुल 534 डॉट गेंदें फेंकी हैं मोहम्मद सिराज ने बेस्ट बॉलिंग एवरेज के मामले में टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है।
बुमराह का कम से कम 150 ओवर के बाद गेंदबाज़ी का औसत 24.30 का रहा था अब सिराज 21.02 की औसत से साथ इस मामले में नंबर वन पर आ गए हैं सिराज भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2017 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।
मोहम्मद सिराज ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 30.39 की औसत से 46 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 20 वनडे मैचों में उन्होंने 20.02 की औसत से 37 विकेट झटके हैं. वहीं 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने 26.26 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 9.18 की रही है.