भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए जीत के इरादे से उतरी टीम इंडिया को पारी के तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने शानदार सफलता दिलवाकर मैच में बेहतरीन शुरुआत दिलवाई. उन्होंने जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ की गिल्लियां बिखेरी है उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
टीम इंडिया ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए तेज़ गेंदबाज़ी मोहम्मद शमी से गेंदबाज़ी की शुरुआत करवाई. अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन खर्च करने के बाद पारी के तीसरे ही ओवर में पहली गेंद पर शानदार तरीके से विकेट को अपने नाम किया.
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शमी ने वार्नर को राउंड दी विकेट बोलिंग की और लेंग्थ डिलीवरी को वार्नर चकमा खा गये.
शमी की राउंड दी विकेट गेंद को वार्नर जरा भी नहीं पढ़ सके और अपने विकेट गँवा बैठे. बता दें वार्नर को हमेशा से ही राउंड दी विकेट तेज़ गेंदबाज़ी पर काफी असहज नज़र आते है. साल 2019 की एशेज में भी वो ऐसे ही अपना विकेट गँवा बैठे थे. और अब शमी की तेज़ गति पर विकेट उखड़ कर दूर जा गिरा.
नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस अपने नाम किया. ऐसे में पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लेते हुए उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर मैदान पर आये.
दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज की एक अंदर आती गेंद पर वो एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गये.
इसके बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंद अपर डेविड वार्नर की गिल्लियां उड़ा दी. दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद लाबुशेंन और स्मिथ ने पारी को संभाला.
लेकिन दोनो खिलाडी अर्धशतकीय साझेदारी निभाने के बाद क्रमश: 49 और 37 रन बनकर आउट हो गये. लेख लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुकी है.
