जौनपुर-बदलापुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के लोहिन्दा ग्राम सभा मे बीते 7 मार्च को दबं’गो द्वारा एक गरीब मुस्लिम परिवार के घर मे घुस कर असलहा लहराते हुए मा’रपी’ट का मामला संज्ञान में आया है। घर के मुखिया 48 वर्षीय कमाल हुसैन को सरिया और लोहे के रॉड से मार-मार कर बुरी तरह घा’यल कर दिया।जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
इतना ही नही मृतक कमाल हुसैन के पुत्र 24 वर्षीय सरफराज अहमद एवं सितारा बेगम को सर और आंखों पर वा’र करके बुरी तरह घा’यल करने के साथ-साथ 9 माह की बच्ची को भी ज़मीन पर प’टक दिया। मृतक कमाल हुसैन के परिजनों ने घ’टना की जानकारी क्षेत्रीय थाना को दी।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़ा किया है एवं दबंग आरो’पियों शनि सिंह, सुजीत सिंह, तूफानी सिंह और रजनीश सिंह से जा’न का ख़’तरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है। इस घटना के सामने आते ही समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई अपने लाव-लश्कर के साथ पी’ड़ित के घर पहुंच कर उन्हें ढां’ढस बंधाया ।
साथ ही प्रशासन के अधिकारियों से बात करके बद’माशों पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए आ’रोप लगाया कि बद’माशों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है इसलिए इस हृदय विदारक घटना को मामूली कहासुनी बता कर दबाना चाहते हैं।
ललई यादव ने घायलों और उनके परिजनों से बात करते हुए उनकी सहायता का भी आश्वासन दिया साथ ही ये भी कहा कि इस पूरे मामले से सपा प्रदेश अध्यक्ष को भी अवगत करा दिया गया है।