अस्स्लामालेकुम,दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी इस्लामिक जानकारी देंगे जिसे सुनकारी आपकी नालेज में बहुत इजाफा होगा.इस्लामिक जानकारी की मालूमात करना हर मुसलमान केलिए फर्ज़ है.हमने पोस्ट के शुरुआत में सवाल पूछा है शौहर और बीबी की कौन सी गलती से निकाह टूट जाता है?,हम इस सवाल का आखिर में जवाब दिया है शुरुआत में हमने कुछ ऐसे ही और इस्लामिक सवाल पूछे है.
पहला सवाल और उसका जवाब.
सवाल-किस शख्स को सदका देने से दो गुना सवाब मिलता है ?
जवाब -इस सवाल का जवाब है रिश्तेदार को.
सदके पर पहला हक़ रिश्तेदार का है.अगर रिश्तेदारी में कोई ग़ुरबत में है तो उसका सदके पे पहला हक है और नबी करीम स.अ.व. ने इरशाद फरमाया है कि जो शख्स अपने रिश्तेदार को सदका देता है उसका सवाब दोगुना हो जाता है.
दुसरा सवाल और उसका जवाब
कौन से नबी तीस साल तक गैर मुस्लिम के घर रहे?
इस सवाल का जवाब है हज़रत मूसा अ.स.,हजरत मूसा अ.स. का बचपन फिरोन के घर पर बीता था.
तीसरा सवाल और उसका जवाब
कुराने पाक इंसान के अलावा किसके लिए नाज़िल हुआ ?
इसका जवाब है कुराने पाक इंसानों के अलावा जिन्नातो के लिए भी नाज़िल हुआ है.
चौथा सवाल और उसका ज़वाब
हजरत नुह अ.स. की कश्ती में सवार होने वाला पहला परिंदा कौन था ?
दोस्तों इस सवाल का जवाब है हजरत नुह अ.स. की कश्ती में सवार होने वाला पहला परिंदा तोता था.
पाचवा सवाल और उसका जवाब
वो कौन से सहाबी थे जिनकी शहादत के बाद उनकी मय्यत को ज़मीन निगल गयी थी ?
हजरत खुबेब बिन उदी ऐसे सहाबी है जिनकी शहादत के बाद उनकी मय्यत को ज़मीन निगल गयी थी.
छठा सवाल और उसका जवाब
मिया बीबी की कौन सी गलती से निकाह टूट जाता है ?
दोस्तों अगर मियां और बीबी में से किसी ने एक अपना दीन बदल लिया तो निकाह टू’ट जाता है.
अगर सुरत ऐसी हो कि बीबी इ’साई या य’हूदी हो जाए तब निकाह कायम रह सकता है.अगर औरत इस्लाम का ऐतराम करे .अगर मर्द अपना दीन बदल के कोई और मज़हब में दाखिल हो जाए फिर निकाह टू’ट जाता है

मि’याँ बी’बी की इ’स ग’लती से नि’काह टू’ट जाता है ? हुजुर SAW ने फरमाया…
Advertisement