पॉपुलर फिलिस्तीनी और अमेरिकी हिप हॉप स्टार डीजे खालिद (DJ Khaled) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने टैलेंट के दम पर डीजे खालिद ने बहुत कम समय में खुद के लिए खास मुकाम बनाया है. हाल ही में खालिद मोहम्मद खालिद यानी डीजे खालिद सउदी अरब में स्थिति मक्का (Mecca) में उमराह करने पहुंचे.
अल्लाह से दुआ मांगते वक्त डीजे खालिद इमोशनल हो गए और रोने लगे, डीजे खालिद का इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से छा रहा है. उमराह करते वक्त रो दिए डीजे खालिद एक दिन पहले डीजे खालिद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.
डीजे खालिद के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अल्लाह के सबसे पवित्र स्थान में से एक माने जाने वाले सऊदी अरब के मक्का में मौजूद हैं. इस दौरान सफेद लिबाज यानी इहराम कपड़ो में उमराह करते वक्त डीजे खालिद भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं और रोने लगते हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में डीजे खालिद ने लिखा है- दूसरी बार जब मैं मक्का के दर्शन करने आया तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए. मैं अपनी पूरी जिंदगी में मक्का जाना चाहता हूं. अल्लाह का आभार व्यक्त करना चाहता हूं और सबकी सलामती के लिए उनसे दुआ मांगता हूं. अल्लाह सबको खुशी, सुरक्षा और अच्छा स्वास्थ्य दें. भगवान सबसे महान हैं.
डीजे खालिद के साथ रहे माइक टायसन
डीजे खालिद के साथ अमेरिका के बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन (Mike Tson) भी अपने पिता के साथ मौजूद रहे. डीजे खालिद (DJ Khaled) की ओर से शेयर किए गए फोटो और वीडियो में माइक उनके साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर डीजे खालिद के इस वीडियो को देखकर कर हर कोई इस फेमस हिप हॉप स्टार की जमकर तारीफ कर रहा है.