बॉलीवुड के किंग खान ने ‘पठान’ के जरिए दमदार वापसी की है. शाहरुख खान की इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है।
ओपनिंग डे पर ही ‘पठान’ ने ‘बाहुबली 2’, ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. पहले दिन कमाई के मामले में ‘पठान’ हिंदी की पहली फिल्म बन गई है. इसने तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं…
25 जनवरी, 2023 को यह फिल्म रिलीज हुई और पहले दिन ही 57 करोड़ रुपए जुटाए. हिंदी में ही फिल्म का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा. दूसरे दिन 70.5 करोड़ की कमाई हुई, जिसमें हिंदी से 68 करोड़ आए. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन हिंदी में 38 करोड़ का रहा।
कुल कमाई 39.25 करोड़ रुपए रही। चौथे दिन हिंदी में फिल्म ने 53.5 करोड़ रुपए जुटाए, जबकि पूरी कमाई 55 करोड़ रही. यानी चार दिनों में ‘पठान’ का कलेक्शन 221.75 करोड़ रुपए का रहा, जिसमें हिंदी से ही 214.5 करोड़ रुपए आए।
अब आइए जानते हैं 2022 में आई बाकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का पहले चार दिन कैसा हाल रहा मार्च, 2022 में रिलीज ‘आरआरआर’ को दुनियाभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हालांकि, हिंदी पट्टी में ‘पठान’ से पीछे रह गई।
जूनियर एनटीआर और रामचरण की एक्टिंग और एसएस राजामौली की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की पहले दिन की कमाई हिंदी में 20..07 करोड़ रही. इसके बाद दूसरे दिन 23.75 करोड़, तीसरे दिन 31.50 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये कमाए।
सभी भाषाओं के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग 130 करोड़ रुपये थी. दूसरे दिन 86.7 करोड़, तीसरे दिन 100.3 करोड़ और चौथे दिन 48.80 करोड़ रुपए फिल्म ने जुटाए।
अप्रैल, 2022 में रिलीज यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ का जलवा भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला लेकिन फिल्म को हिंदी में कलेक्शन के मामले में ‘पठान’ ने पीछे छोड़ दिया।
रॉकी भाई की फिल्म ने हिंदी में ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन 46.79 करोड़, तीसरे दिन 42.9 करोड़ और चौथे दिन 50.35 करोड़ फिल्म का कलेक्शन रहा.
18 नवंबर, 2022 को रिलीज अजय देवगन और तब्बू की इस फिल्म की जमकर वाहवाही हुई लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म पठान के आगे कहीं नहीं टिकती है. पहले दिन 15.38 करोड़ रुपए से फिल्म का खाता खुला।
दूसरे दिन 21.59 करोड़, तीसरे दिन 27.17 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 11.87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. चार दिनों में फिल्म ने कुल 76.1 करोड़ रुपए ही जुटाए.