बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं।वो काफी वक्त से मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं।हालांकि बहुत से लोग इसके लिए उनको ट्रोल भी करते रहते हैं।इस कपल ने वक्त-वक्त पर ट्रोलर्स को जवाब भी दिया है।अब अर्जुन की एक और फोटो वायरल हो रही.
लेकिन वो इसमें मलाइक के साथ नहीं बल्कि दूसरी एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं।अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ एक फोटो शेयर किया। जिसमें दोनों हिमाचल के पहाड़ी इलाके में रहते हैं,जहां काफी बर्फ है।
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि बर्फ देखी, ये प्यारी लगी, लेकिन ये बाद में डिलीट हो सकती है (नहीं), #LadyAndTheLadyKiller। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी फिल्म ‘द लेडी किलर’ का प्रमोशन किया।
वहीं दूसरी ओर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर सस्पेंस से भरी फिल्म द लेडी किलर में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग मनाली में शुरू हो गई है। हाल ही में टी-सीरीज ने इसकी आधिकारिक घोषणा की थी।
इस फिल्म में छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी को दिखाया गया है।इसके अलावा इसमें काफी सस्पेंस भी है। मेकर्स का दावा है कि ये लोगों को काफी पसंद आएगी। वहीं अजय बहल इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
भूमि के साथ फोटो डालने पर कुछ लोगों ने अर्जुन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि मलाइका को छोड़ दिया गया.
जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या भूमि इतनी अच्छी फिल्में देने के बाद इतनी बड़ी गलती, इसके साथ आ रही हो। हालांकि बहुत लोगों ने इस फोटो को पसंद भी किया है और दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ की।